हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने की वजह से जान माल का नुकसान हुआ है. जिले में इस आसमानी आफत से कई लोग बेघर हो गए हैं. इलाके में भारी तबाही देखी गई है. मंडी के बगस्याड की बात करें तो सबसे पहले बादल फटने की शुरुआत रात करीब 10.30 बजे हुई. इसके बाद 12.30 बजे तक दर्जन भर जगह पर बादल फटे. स्थिति का जायजा लेने और पीड़ितों से मिलने सीएम सुखविंदर सिंह सुखू बगस्याड पहुंचेंगे. रात के समय सीएम थुनांग में ही रुकेंगे
सेब के बागान हुए तबाह
इस आसमानी आफत में हजारों टन मलबे के नीचे मकान दबे हुए हैं. साथ ही सेब के बागान तबाह हो चुके हैं. 20 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं और 80 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. इन आकड़ों से पता चलता है कि बादल फटने से कितना भारी-भरकम नुकसान हुआ है.
आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए आए आगे
हिमाचल के ग्रामीणों ने आपदा प्रभावित लोगों के लिए लाखों रुपए इकट्ठा किए हैं. दारपा गांव के लोगों ने हजारों रुपए देकर मदद का हाथ बढ़ाया है. साथ ही आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए कई गांव के लोग पहुंच रहे है, जिसमें राशन से लेकर लाखों रुपए तक की आर्थिक मदद की जा रही है. वहीं सरकार की बात करें तो सरकार की तरफ से 10 हजार की आर्थिक मदद की जाएगी.