NDTV के वीकली क्विज में हिस्सा लीजिए और जवाब भी तुरंत पाइये. इस सप्ताह के क्विज़ में ओलंपिक, पड़ोसी देश के हालात, स्वास्थ्य और स्वतंत्रता दिवस जैसे विषयों पर अपने ज्ञान का टेस्ट लीजिए. इसके साथ ही इस क्विज के जरिए देश और दुनिया की खबरों से जुड़ी अहम जानकारियों से भी खुद को अपडेट कीजिए. क्वीज में आसान भाषा में सवाल पूछे गए हैं, जिनका उत्तर आपको सही ऑप्शन पर क्लिक करके देना है, सही जवाब भी आपको हाथों-हाथ मिल जाएगा.
Featured Video Of The Day
Paras Chhabra ने पहले ही कर दी थी Death Prediction!