NDA नेताओं ने की संसद सत्र की रणनीति पर चर्चा, कल से शुरू हो रहा है बजट सत्र

बैठक में रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आरपीआई) के अध्‍यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, अपना दल की नेता एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, एनपीपी की अगाथा संगमा, द्रमुक के एम थम्बीदुरै सहित कुछ अन्य दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
संसद का बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है.
नई दिल्ली:

संसद के बजट सत्र से पहले रक्षा मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) के घटक दलों के नेताओं की बैठक हुई जिसमें सत्र के दौरान रणनीति पर चर्चा हुई. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट में बताया कि संसद के बजट सत्र से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजग के घटक दलों के सदन के नेताओं की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि हमने सत्र के दौरान अपनी रणनीति के बारे में चर्चा की. 

बैठक में रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आरपीआई) के अध्‍यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, अपना दल की नेता एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, एनपीपी की अगाथा संगमा, द्रमुक के एम थम्बीदुरै सहित कुछ अन्य दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. 

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा. इस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी. 31 जनवरी को ही सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी. 

Advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, 2023 को वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी. बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र के दौरान 27 बैठक होंगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* संसद सत्र से पहले आज हुई सर्वदलीय बैठक, 1 फरवरी को होगा बजट पेश
* बजट में मध्यमवर्ग, नौकरीपेशा लोगों को आयकर मोर्चे पर मिल सकती है कुछ राहत
* "चैरिटी घर से शुरू होती है": केंद्रीय एजेंसियों को लेकर बीजेपी पर भड़कीं ममता बनर्जी

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump Fires NSA Director: Joe Biden से वफादारी की सजा! Donald Trump ने NSA Director को किया बर्खास्त
Topics mentioned in this article