NCP के नए दफ़्तर पर लटके ताले को निहारता रह गया अजीत पवार गुट, खो गई थीं चाबियां

अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बन चुके अजीत पवार पार्टी पर कब्ज़े की लड़ाई में अपने चाचा शरद पवार से मुकाबिल हैं, और राज्य सचिवालय के निकट नए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने वाले हैं, लेकिन मंगलवार सुबह जब अजीत के वफादार नेता नए 'राष्ट्रवादी भवन' पहुंचे, तो उन्होंने वहां ताला लटका देखा, और चाबियां गायब थीं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
मंगलवार सुबह जब अजीत पवार के वफादार नेता नए 'राष्ट्रवादी भवन' पहुंचे, तो उन्होंने वहां ताला लटका मिला, और चाबियां गायब थीं...

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में जारी नेतृत्व की जंग के दौरान चल रहे विचार-मंथन और वार-पलटवार के बीच मंगलवार को अजीत पवार खेमे के लिए चाबियों का एक गुच्छा खो जाना भी शर्मिन्दगी का बायस बनकर रह गया.

अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बन चुके अजीत पवार पार्टी पर कब्ज़े की लड़ाई में अपने चाचा शरद पवार से मुकाबिल हैं, और राज्य सचिवालय के निकट नए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने वाले हैं, लेकिन मंगलवार सुबह जब अजीत के वफादार नेता नए 'राष्ट्रवादी भवन' पहुंचे, तो उन्होंने वहां ताला लटका देखा, और चाबियां गायब थीं.

पार्टी नेताओं को बंद दरवाज़ों के बाहर कुर्सियों पर बैठे देखा गया, जो फ़ोन पर बात करते-करते जल्द से जल्द चाबियों की तलाश में जुटे थे. बाद में पार्टी के युवा नेताओं को ताला तोड़ने की कोशिश करते हुए भी देखा गया, ताकि बंगले में प्रवेश किया जा सके, और मंगलवार को ही अजित पवार द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन के लिए बंगले को तैयार किया जा सके. जब वे बंगले में प्रवेश कर गए, तब एक और दिक्कत मुंहबाए खड़ी थी - अंदर बने कमरों के दरवाज़ों पर भी ताले लगे थे.

Advertisement

अजित पवार ने पार्टी कार्यालय के तौर पर जिस बंगले को चुना है, वह इससे पहले महाराष्ट्र विधानपरिषद में विपक्ष के नेता और उद्धव ठाकरे के वफादार अंबादास दनवे के पास था, जिन्हें अब एक अन्य बंगला आवंटित किया जा चुका है.

Advertisement

बंगले के बाहर इंतज़ार कर रहे एक NCP नेता ने NDTV को बताया कि अंबादास दनवे के निजी सहायक बंगले में सोए थे. उन्होंने कहा, "हमने अंदर सारी व्यवस्था कर ली है, लेकिन PA ताला लगाकर चला गया था... हमने उन्हें बुलाया है... उन्होंने कहा है कि वह मंत्रालय जा रहे हैं, और चाबियां हमें सौंप देंगे..."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Congress को BJP के सामने खड़े होने के लिये क्या करना चाहिए, जानिये नीरजा चौधरी से | Gujarat Politics