NCB ने अवैध इंटरनेट दवा कंपनी का किया भंडाफोड़, 3.71 करोड़ रुपये कैश, लैपटॉप बरामद

अधिकारी ने बताया कि ग्राहकों से ‘‘बैंक खाते में पैसे भेजने, क्रेडिट कार्ड, पेपाल, बिटकॉइन आदि’’ भुगतान माध्यमों से पैसे देने को कहा जाता था और भुगतान होने पर जेआर इन्फिनिटी अमेरिका तथा अन्य देशों में ग्राहकों को अवैध दवा भेजती थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एनसीबी ने कहा कि उसने मादक पदार्थ की तस्करी से मिले 3.71 करोड़ रुपये नकद, कई लैपटॉप, मोबाइल फोन बरामद किए हैं
नई दिल्ली:

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अमेरिका और कुछ अन्य देशों में मादक पदार्थ भेजने वाली एक अवैध इंटरनेट दवा कंपनी का भंडाफोड़ करने का दावा किया है और इस मामले में हैदराबाद के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स के पास से 3.71 करोड़ रुपये की नकदी भी बरामद की गई है. मादक पदार्थ रोधी संघीय एजेंसी के अनुसार जेआर इन्फिनिटी प्राइवेट लिमिटेड नाम की यह दवा कंपनी तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के दोमलगुदा में स्थित है.

एनसीबी के हैदराबाद उपमंडल के अधिकारियों ने कुछ दिन पहले इस स्थान पर छापा मारा और अज्ञात ‘‘सरगना'' को गिरफ्तार किया जो यह अवैध दवा कंपनी कथित तौर पर चला रहा था.

300 करोड़ की हेरोइन मामले में NCB की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली से 2 अफगानी नागरिक गिरफ्तार, तालिबान से है लिंक

एनसीबी ने कहा कि उसने मादक पदार्थ की तस्करी से मिले 3.71 करोड़ रुपये नकद, कई लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं जिनका इस्तेमाल ‘‘अवैध इंटरनेट दवा कंपनी'' चलाने में किया गया.

एजेंसी के उपमहानिदेशक (अभियान) संजय कुमार सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘जेआर इन्फिनिटी के कर्मचारी ईमेल तथा वीओआईपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) पर अमेरिका तथा अन्य देशों में ग्राहकों से संपर्क करते थे और एनडीपीएस कानून के तहत आने वाले मादक पदार्थ समेत विभिन्न दवाइयां बेचते थे.''

दिल्ली के शाहीन बाग से करीब 300 करोड़ रुपए की 50 Kg हेरोइन और 30 लाख रुपए बरामद

बयान में कहा गया, ‘‘एक बार जब ग्राहक उत्पाद और उसके दाम को लेकर राजी हो जाता था तो कर्मचारी ग्राहकों की जानकारियों जैसे कि उनका नाम, पता, ईमेल आईडी आदि एकत्रित करते थे तथा उन्हें भुगतान के लिए लिंक भेजते थे.''

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि ग्राहकों से ‘‘बैंक खाते में पैसे भेजने, क्रेडिट कार्ड, पेपाल, बिटकॉइन आदि'' भुगतान माध्यमों से पैसे देने को कहा जाता था और भुगतान होने पर जेआर इन्फिनिटी अमेरिका तथा अन्य देशों में ग्राहकों को अवैध दवा भेजती थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: संभल MP Zia ur Rahman Barq ने हिंसा को लेकर दिया बड़ा बयान