बॉलीवुड प्रोड्यूसर फिरोज नड‍ियाडवाला की पत्नी गिरफ्तार, छापेमारी में बरामद हुआ 10 ग्राम गांजा

एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने पीटीआई को बताया कि फिरोज नडियाडवाला को आज सुबह समन किया गया था लेकिन वो पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
NCB ने रविवार को मुंबई में बड़ी कार्रवाई की.
मुंबई:

बॉलीवुड प्रोड्यूसर फिरोज नड‍ियाडवाला (Firoz Nadiadwala) की पत्नी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. अध‍िकारियों ने बताया कि मुंबई में उनके घर पर छापेमारी के दौरान 10 ग्राम गांजा बरामद किया गया. एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने पीटीआई को बताया कि फिरोज नडियाडवाला को आज सुबह समन किया गया था लेकिन वो पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए. उन्होंने कहा, 'हमने फिरोज नड‍ियाडवाला की पत्नी को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांस (NDPS) एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है. 

बता दें कि ड्रग्स कनेक्शन (Drugs Connection) की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को मुंबई में बड़ी कार्रवाई की. एनसीबी ने बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर व डायरेक्टर फिरोज नड‍ियाडवाला के घर पर छापेमारी की कार्रवाई की. देर रात हुई कार्रवाई में ड्रग्स (Drugs) और कैश (Cash) बरामदगी के बाद संदिग्धों से पूछताछ में उक्त डायरेक्टर-प्रोड्यूसर का नाम सामने आया था, जिसके बाद एनसीबी की ओर से यह कदम उठाया गया. इस संबंध में अभी और जानकारी सामने नहीं आई है.

पिछले महीने एनसीबी ने ड्रग्स खरीदने के आरोप में एक टीवी स्टार को गिरफ्तार किया था. NCB के एक अधिकारी ने बताया था कि एजेंसी ने मुंबई में कथित तौर ड्रग्स खरीद रही एक 30 साल की टेलिविजन एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने बताया कि एनसीबी को इस बारे में कुछ टिप-ऑफ मिली थी, जिसके बाद एजेंसी ने इसपर एक्शन लिया. 

बता दें कि ड्रग्स कनेक्शन जांच के सिलसिले में एनसीबी बॉलीवुड की कई हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है. बीते दिनों केंद्रीय ड्रग्स रोधी एजेंसी एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया था. इन अभिनेत्रियों से पूछताछ भी की गई थी.

मुंबई : NCB ने बॉलीवुड के एक बड़े प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के घर मारा छापा

Featured Video Of The Day
Chhath Puja 2024: Tickets की लंबी Waiting, Stations पर भीड़, यात्री कैसे पहुंचेंगे घर? | Bihar