फिल्म ''Annapoorani'' पर हुए विवाद के बाद नयनतारा ने मांगी माफी, लिखा - ''जय श्री राम...''

Annapoorani controversy: तमिल फिल्म ''अन्नपूर्णी: खाने की देवी'' में नयनतारा लीड रोल में है. फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द गिर्द आधारित है जो रूढ़ीवादी हिंदू ब्राह्मिण परिवार से आती है और शेफ बनना चाहती है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
फिल्म पर एक आरोप यह भी लगाया है कि इसमें लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया है.
नई दिल्ली:

नयनतारा, तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म से बॉलीवुड में भी पिछले साल डेब्यू किया है लेकिन फिलहाल वह अपनी नई फिल्म ''अन्नपूर्णी'' के कारण विवादों का हिस्सा बनी हुई हैं. दरअसल, इस फिल्म पर लोगों ने धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने का आरोप लगाया है, जिसके बाद फिल्म को ओटोटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया है. बता दें कि यह फिल्म 29 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी. 

फिल्म के विवादों में आने के बाद हाल ही में नयनतारा ने अपने सोशल मीडिया पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगी है और कहा है कि उनका मकसद लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. एक्ट्रेस की ये स्टेटमेंट फिल्म के खिलाफ दायर हुई एफआईआर के कुछ दिन बाद आई है. इस एफआईआर में कहा गया है कि फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य हैं जो हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं. फिल्म में प्रभु श्रीराम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है और उन्हें नॉनवेजिटेरियन बताया गया है. इसके अलावा एफआईआर में कहा गया है कि यह फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा देती है. 

नयनतारा ने पोस्ट शेयर कर मांगी माफी

नयनतारा ने माफी मांगते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है और इसकी शुरुआत उन्होंने ''जय श्री राम'' से की है. उन्होंने बताया कि वह यह पोस्ट भारी मन से लिख रही हैं. उन्होंने लिखा, ''हमारा उद्धेश्य आप सभी तक एक सकारात्मक संदेश पहुंचाना था लेकिन इस दौरान अनजाने में हमसे आपकी भावनाएं आहत हो गई. हमें उम्मीद नहीं थी कि सेंसर बोर्ड द्वारा अप्रूव किए जाने और थिएटर में फिल्म को दिखाने के बाद इसे ओटीटी से हटा दिया जाएगा. मेरी टीम और मेरा इरादा लोगों की भावनाओं को आहत करने का कभी नहीं था और हम इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हैं. मैं खुद भी भगवान में विश्वास रखती हूं और देशभर के मंदिरों में भ्रमण करती रहती हूं. ऐसे में जाने-अनजाने में हमसे जिनकी भी भावनाएं आहत हुई हैं उसके लिए मैं तहे दिल से माफी मांगती हूं.''

बता दें कि तमिल फिल्म ''अन्नपूर्णी: खाने की देवी'' में नयनतारा लीड रोल में है. फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द गिर्द आधारित है जो रूढ़ीवादी हिंदू ब्राह्मिण परिवार से आती है और शेफ बनना चाहती है. 

फिल्म के कुछ विवादित दृश्यों में नयनतारा का किरदार बिरयानी बनाने से पहले हिजाब में नमाज पढ़ते हुए नजर आता है और उनका एक दोस्त उन्हें मीट काटने के लिए प्रोत्साहित करता है और दावा करता है कि भगवान श्रीराम और माता सीता भी नॉनवेज खाते थे. 

Advertisement

वहीं, फिल्म के को-प्रड्यूसर जी एंटरटेनमेंट ने भी विश्व हिंदू परिषद को लिखित में माफी भेजी है. अपनी माफी में प्रोडक्शन हाउज ने लिखा कि उन्होंने इरादतन लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं किया है. साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया है कि फिल्म के इन दृश्यों को एडिट किए बिना इसे रिलीज नहीं किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Election Commission के अल्टीमेटम पर Rahul Gandhi का पलटवार बोले, 'इन्हें पता लग गया की हम समझ गए...'
Topics mentioned in this article