नक्सली कमांडर टाइगर हूंगा गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ में CRPF समेत कई बड़े हमलों में था शामिल

Tiger Hunga के तौर पर छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के हाथ लगी यह दूसरी बड़ी सफलता है. इससे पहले छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सली कमांडर संतोष मरकाम को एक एनकाउंटर में मार गिराया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के एसपी सुनील शर्मा ने दी जानकारी
रायपुर:

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाकर्मियों ने नक्सली कमांडर टाइगर हूंगा को  गिरफ्तार कर लिया है. टाइगर  2018 में सीआरपीएफ जवानों पर किए गए आईईडी ब्लास्ट समेत कई मामलों में शामिल रहा है. सुरक्षाबल 2013 से ही टाइगर की तलाश में जुटे हैं. उसके खिलाफ लूट, हत्या समेत कई अपराधों के तहत मामले दर्ज हैं. सुकमा जिले के एसपी सुनील शर्मा ने कहा कि हूंगा की गिरफ्तारी नक्सलियों के हौसले को तोड़ने की मुहिम में अहम कामयाबी है. 

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के हाथ लगी यह दूसरी बड़ी सफलता है. इससे पहले छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सली कमांडर संतोष मरकाम को एक एनकाउंटर में मार गिराया था. मरकाम पर 5 लाख रुपये का इनाम था. हालांकि मरकान के एनकाउंटर को लेकर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था. 
 

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी