पंजाब कांग्रेस में तनाव की स्थिति के बीच चन्नी और सिद्धू ने की मुलाकात

पीसीसी चीफ नवजोत सिंह सि​द्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच का तनाव कांग्रेस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने सोमवार को चन्नी और सिद्धू से मुलाकात की.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पंजाब कांग्रेस में तनाव के बीच चन्नी और सिद्धू ने मुलाकात की. फाइल फोटो
चंडीगढ़:

पंजाब के विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है, लेकिन अभी भी पीसीसी चीफ नवजोत सिंह सि​द्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच का तनाव कांग्रेस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने सोमवार को चन्नी और सिद्धू से मुलाकात की. सरकारी नियुक्तियों पर चन्नी और सिद्धू के बीच चल रहे विवाद के बीच यह बैठक हुई. सूत्रों ने बताया कि सिद्धू के नजदीकी माने जाने वाले मंत्री परगट सिंह भी इस बैठक में मौजूद थे. बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान, सिद्धू ने राज्य के महाधिवक्ता ए पी एस देओल और कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक इकबाल प्रीत सिंह सहोता की नियुक्ति का मुद्दा उठाया.

नवजोत सिद्धू का बेअदबी मामले में पंजाब AG पर नया वार, बोले- 'न्याय अंधा हो सकता है, लोग नहीं'

पंजाब के CM चन्नी ने बेअदबी मामले में चुप्पी तोड़ी, नवजोत सिद्धू को दिया कड़ा संदेश
पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) ने बेअदबी मामले पर रविवार को पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की आलोचनाओं के बीच सरकारी कानूनी टीम का समर्थन किया. सिद्धू ने बीते शुक्रवार को कांग्रेस को एक अल्टीमेटम दिया था. पंजाब में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले 2015 के बेअदबी मामले और पुलिस फायरिंग पर विवाद बढ़ता जा रहा है. इन मामलों को लेकर सत्ताधारी पार्टी में अब भी दो मत बने हुए हैं.

Advertisement

नवजोत सिद्धू का बेअदबी मामले में पंजाब AG पर नया वार, बोले- 'न्याय अंधा हो सकता है, लोग नहीं'
कांग्रेस नेतृत्व की तमाम कोशिशों के बावजूद पंजाब में सबकुछ ठीक होता नजर नहीं आ रहा है. अब बेअदबी मामले में पंजाब के शीर्ष सरकारी वकील एपीएस देओल और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू में ठन गई है. सिद्धू ने पंजाब के एडवोकेट जनरल को जवाब देते हुए कहा कि न्याय अंधा हो सकता है, लेकिन पंजाब के लोग नहीं. हमारी कांग्रेस पार्टी बेअदबी के मामलों में न्याय दिलाने के वादे के साथ सत्ता में आई थी, जिसमें आप मुख्य साजिशकर्ताओं/अभियुक्तों की तरफ से हाईकोर्ट में पेश हुए और हमारी सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए.

Advertisement

नवजोत सिद्धू एडवोकेट जनरल पर बरसे तो खुद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को आगे आना पड़ा

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के कई इलाकों में किए हमले; Kursk में यूक्रेन के हमले में 4 की मौत