दिल्ली BMW हादसा: सड़क पर लहूलुहान पड़े थे पति-पत्नी, बेटे का दर्द- BMW वाली लड़की ने आखिर ऐसा क्यों किया?

Delhi BMW Road Accident: पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि घायलों को किसी ऐंबुलेंस की जगह एक डिलीवरी वैन में अस्पताल पहुंचाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के धौला कुआं में BMW कार ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे वित्त विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी की मौत हो गई
  • परिवार ने आरोप लगाया कि मृतक को हादसे के बाद सुविधाहीन अस्पताल ले जाया गया, जो हादसे से दूर था
  • घायलों को एंबुलेंस के बजाय डिलीवरी वैन में अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे सही इलाज में देरी हुई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली का धौला कुआं. रविवार की दोपहर और अचानक जिंदगी का सबसे बड़ा हादसा. सामने खून से लथपथ पति पड़े थे और पत्नी बदहवास थी. अब बेटे की आंखों में सिर्फ एक सवाल क्या पिता की जान बच सकती थी? वित्त विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी की मौत और उनकी पत्नी के घायल होने के बाद अब परिवार सदमे में है. मृतक के बेटे नवनूर सिंह का दर्द छलक पड़ा कि अगर पापा को नजदीक के एम्स या किसी बड़े अस्पताल ले जाया जाता, तो वो आज हमारे बीच होते. लेकिन हकीकत यह थी कि गंभीर रूप से घायल माता-पिता को ऐंबुलेंस की बजाय डिलीवरी वैन में 20 किलोमीटर दूर एक छोटे से अस्पताल ले जाया गया, जहां सुविधाओं की कमी थी. अस्पताल को टक्कर मारने वाली लड़की से जुड़ा बताया जा रहा है.  बेटे के मुताबिक हादसे वाली जगह से एम्स नजदीक था. वहां इलाज मिल जाता तो शायद पिता बच जाते. 

मैं नाइट स्टे करके दोस्त के घर से आया था. मैं घर पहुंचा तो मैंने मम्मी-पापा को मैसेज किया कि मैं घर पहुंच गया हूं. मैंने उन्हें कॉल किया, लेकिन उन्होंने उठाया नहीं. मुझे लगा कि शायद बाइक चला रहे होंगे. तभी मेरे पास किसी परिचित का फोन आया कि मम्मी-पापा का एक्सिडेंट हो गया है. मम्मी को अस्पताल ले जाते वक्त होश आया था तो उन्होंने किसी परिचित के बारे में बताया. उन्हीं के लिए यह खबर हम तक पहुंची. मैं अभी तक समझ नहीं पा रहा हूं कि उनको 20 किलोमीटर दूर एक छोटे से अस्पताल में क्यों ले जाया गया. इसमें करीब 1 घंटे लगा. वह हॉस्पिटल भी नहीं है. एक नर्सिंग होम जैसा है. ममी को भी अस्पताल की लॉबी की स्ट्रेचर में पट्टी बांधी जा रही थी. ऐसा क्यों किया गया?

मृतक के बेटे नवनूर सिंह

यहां जानिए हादसे की पूरी कहानी

नवनूर ने बताया कि उनकी मां गुरुद्वारा बंगला साहिब जाने वाली थीं, लेकिन कॉल नहीं उठा रही थीं. इसके बाद उन्हें एक पारिवारिक मित्र का फोन आया, जिसने बताया कि माता-पिता की सड़क दुर्घटना हो गई है और दोनों को GTB नगर स्थित न्यू लाइफ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा करीब दोपहर 1 से 1:30 बजे के बीच हुआ, जब एक युवती BMW कार चला रही थी और उसने उनके माता-पिता की बाइक को टक्कर मार दी.

अस्पताल को लेकर बड़ा आरोप

नवनूर ने कहा कि उनके पिता को एक ऐसे अस्पताल ले जाया गया जो हादसे की जगह से 20 किलोमीटर दूर था और जहां न तो पर्याप्त सुविधाएं थीं और न ही इमरजेंसी देखभाल की व्यवस्था. उनका कहना है कि धौला कुआं के आसपास कई सुपरस्पेशलिटी अस्पताल और एम्स मौजूद हैं, अगर समय पर वहां पहुंचाया जाता तो शायद उनके पिता की जान बचाई जा सकती थी.

घायल को डिलीवरी वैन में ले जाया गया

परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि घायलों को किसी ऐंबुलेंस की जगह एक डिलीवरी वैन में अस्पताल पहुंचाया गया. जब उनकी मां को होश आया तो उन्होंने खुद को वैन की सीट पर बैठा पाया और पीछे उनके पति बेसुध हालत में पड़े हुए थे. अस्पताल पहुंचने के बाद पिता को मृत घोषित कर दिया गया.

BMW चालक से जुड़ा विवाद

परिवार ने यह भी दावा किया है कि GTB नगर का न्यू लाइफ अस्पताल उसी युवती का है जो BMW चला रही थी. नवनूर ने बताया कि कार में मौजूद अन्य लोग मामूली चोटों के बावजूद उसी अस्पताल में भर्ती किए गए और इससे मामले पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisement

पुलिस कर रही है जांच

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. हादसे में शामिल BMW को कब्जे में ले लिया गया है और चालक युवती से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल यह साफ नहीं है कि टक्कर की असली वजह क्या थी—लापरवाही, तेज रफ्तार या कोई और कारण. यह घटना न केवल दिल्ली की सड़कों पर लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल उठाती है, बल्कि हादसे के बाद मेडिकल रेस्पॉन्स और अस्पताल चयन को लेकर भी गहरी बहस छेड़ रही है. परिवार का आरोप है कि अगर सही अस्पताल में समय पर इलाज मिलता तो उनके पिता आज जिंदा होते.

ये भी पढ़ें-: दिल्ली BMW हादसा: AIIMS करीब था फिर 19km दूर क्यों ले गए? डिप्टी सेक्रेटरी के एक्सीडेंट में आरोपियों पर शिकंजा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Railway Reservation के नियम में बड़ा बदलाव, अब आरक्षण में मिलेगी बड़ी सुविधा | Khabron Ki khabar