नई दिल्ली:
नवी मुंबई के वाशी के एक पार्क में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार शरद खराडे (45) ने बुधवार सुबह वाशी सेक्टर 28 के नगरपालिका उद्यान (Municipal park) में नायलॉन की रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शरद कोपरखेरने सेक्टर 6 में रहता था और एक निजी स्कूल बस चलाता था. वह आज सुबह 6 बजे काम के लिए घर से निकला और स्कूल न जाकर वाशी सेक्टर 28 के बगीचे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
शरद की आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चला है. मामला वाशी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में एडीआर रिपोर्ट दर्ज की है.
- "आप गलत शख्स से सवाल पूछ रहे हैं...", आतंकी निज्जर की हत्या पर विदेशमंत्री एस. जयशंकर
- गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क को लेकर NIA की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 50 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी
- "सियासी सहूलियत से आतंकवाद पर एक्शन...": विदेश मंत्री एस जयशंकर ने UN से दिया कनाडा को 'जवाब'
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |
Featured Video Of The Day
Jhansi College Fire: 18 शिशुओं के इलाज की क्षमता फिर भी 50 नवजात थे एडमिट, NDTV का Reality Check