नौसेना का जहाज आईएनएसवी तारिणी 6 महीने के बाद इतिहास रचकर भारत लौट रहा है. आईएनएस तारिणी में सवार नौसेना का यह दल 17 नवंबर 2022 को गोवा से रवाना हुआ था. जो कि अब 24 मई को वापस गोवा लौट रहा है. अपने 6 महीने की लंबी यात्रा में टीम ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो से केप टाउन तक का सफर तय किया. केप टू रियो 2023 रेस में हिस्सा भी लिया.
इस दौरान आईएनएस तारिणी 17 हज़ार नॉटिकल माइल्स की दूरी तय करेगा. इस महासागरीय अंतरद्विपीय यात्रा में नौसेना की नौका ने ऊंची लहरों, तेज हवाओं और खराब मौसम का सामना किया. बावजूद इनके बुलंद हौसले , उत्साह और इच्छाशक्ति को डिगा नही पाई. इस दल में दो महिला समेत छह अधिकारी हैं.
ये भी पढ़ें : Karnataka Elections: कर्नाटक में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे एकनाथ शिंदे
ये भी पढ़ें : Coronavirus : देशभर में कोरोना के 2380 नए मामले दर्ज, रिकवरी रेट 98.75 फीसदी