प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग इस महीने के आखिर में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के पांच दिवसीय ऑनलाइन दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले शीर्ष विश्व नेताओं में शामिल होंगे.इस सम्मेलन में नरेंद्र सिंह तोमर, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान सहित कई केंद्रीय मंत्री तथा मुकेश अंबानी और आनंद महिंद्रा जैसे शीर्ष कारोबारी भाग लेंगे. डब्ल्यूईएफ भौतिक रूप से आमने सामने का शिखर सम्मेलन इस बार मई में सिंगापुर में कराने जा रहा है. अब तक यह स्विट्जरलैंड के स्की रिसॉर्ट शहर दावोस में होता आया है.
डब्ल्यूईएफ दावोस बैठक को इस बार एक आभासी कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसे दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन नाम दिया गया है. इसका आयोजन 25 जनवरी से 29 जनवरी के दौरान होने जा रहा है. डब्ल्यूईएफ ने एक बयान में कहा कि राज्य / सरकार के प्रमुख, जिन्होंने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है, उनमें शी चिनफिंग, नरेंद्र मोदी, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन, इतालवी प्रधानमंत्री गुसेप कोंते, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और सिंगापुर के प्रधान मंत्री ली सियन लूंग शामिल हैं.