नैनीताल के प्रसिद्ध घोड़ाखाल मंदिर में घूमता दिखा खतरनाक गुलदार, CCTV में कैद हुई घटना

बता दें कि गोल्ज्यू को यहां न्याय का देवता माना जाता है. इनके मंदिर में अर्जी लगाई जाती है. लोग अपनी मन्नतें कागज पर लिखकर एक स्थान पर टांग देते हैं. मन्नत पूरी होने पर लोग घंटियां टांगते हैं. इस मंदिर में बहुत सारी घंटियां हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मंदिर में चहलकदमी करता दिखा गुलदार...

नैनीताल (Nainital) के प्रसिद्ध घोड़ाखाल मंदिर ( Ghorakhal Golu Devta Temple) में गुलदार चहलकदमी करता हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि गुलदार मंदिर परिसर में गोल्ज्यू देवता के मंदिर से गुजरता हुआ बाहर जा रहा है. ये वीडियो 29 जनवरी सवेरे 3.44 का है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि गुलदार थोड़ी देर रुका और फिर मंदिर परिसर से बिना किसी को नुकसान पहुंचाए बाहर चला गया. वैसे, इन दिनों पहाड़ी इलाकों के रिहायशी क्षेत्रों में बढ़ती जा रही है.    

जानें ये मंदिर क्यों है प्रसिद्ध

बता दें कि गोल्ज्यू को यहां न्याय का देवता माना जाता है. इनके मंदिर में अर्जी लगाई जाती है. लोग अपनी मन्नतें कागज पर लिखकर एक स्थान पर टांग देते हैं. बताया जाता है कि गोल्ज्यू देवता इन्हीं मन्नतों के जरिए लोगों की पुकार सुनते हैं. मन्नत पूरी होने के बाद लोग यहां घंटियां टांग कर जाते हैं. इस मंदिर में कई हजार घंटियां टंगी हुई हैं, जो इस मंदिर का अलग ही आकर्षण है. इस मंदिर के अंदर सफेद घोड़े पर पगड़ी पहने गोलू देवता की मूर्ति है. उनके हाथों में धनुष बाण भी है.

पिछले साल 13 दिन में गुलदार ने बनाया था 3 महिलाओं को शिकार

भीमताल में पिछले साल दिसंबर में गुलदार ने 13 दिनों में तीन महिलाओं की हत्या कर दी थी. इन्ही में से एक युवती (निकिता) खेत में शाम को घास काटने के लिए गई थी, तभी वहां शिकार की फिराक में बैठे गुलदार ने युवती पर हमला कर दिया और बाल खींचकर करीब आधे किलोमीटर तक ले गया. पिता समेत रिश्तेदार पीछे-पीछे भागे मगर कोई युवती की जान नहीं बचा पाया. जब तक अन्य लोग पहुंचे तब तक गुलदार युवती के गले में दांत गाड़ चुका था. युवती तीन भाई बहनों में से दूसरे नंबर पर थी. लोगों ने इसके लिए वन विभाग को दोषी ठहराया कि उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों की गश्त करवाई होती और पिंजरा लगाने की मांग पर कार्रवाई की होती तो ये नहीं होता. 

Featured Video Of The Day
India-Pak में जंग तो कूदेग Saudi Arabia? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article