न पासपोर्ट, न वीजा... नागपुर की महिला LOC पार कर चली गई पाकिस्‍तान, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

नागपुर की रहने वाली 42 साल की एक महिला पाकिस्‍तान जाने के लिए कारगिल इलाके के आखिरी गांव से नियंत्रण रेखा को पार कर गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नागपुर की एक महिला पाकिस्‍तान जाने के लिए अवैध रूप से नियंत्रण रेखा को पार कर गई. (प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्‍ली:

भारत और पाकिस्‍तान के बीच हालिया घटनाओं ने तनाव को बढ़ा दिया है. ऐसे में जम्‍मू-कश्‍मीर से लेकर गुजरात तक पाकिस्‍तान से लगने वाली नियंत्रण रेखा और अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर सतर्कता बरती जा रही है. हालांकि एक आश्‍चर्यजनक घटनाक्रम में नागपुर की एक महिला बुधवार को अवैध रूप से नियंत्रण रेखा को पार करने के बाद पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में प्रवेश कर गई.  बिना वीजा और बिना पासपोर्ट के महिला के पाकिस्‍तान जाने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महिला के भाई ने बताया है कि वह मानसिक रोगी है.  

जानकारी के मुताबिक, नागपुर की रहने वाली एक 42 साल की एक महिला पाकिस्‍तान जाने के लिए 14 मई को अवैध रूप से नियंत्रण रेखा को पार कर गई. महिला ने सीमा सुरक्षा बल को चकमा दिया और लद्दाख में कारगिल इलाके के आखिरी गांव से नियंत्रण रेखा को पार किया. 

बेटे को इंतजार करने के लिए कहकर गई थी महिला

नागपुर निवासी महिला सुनीता अपने 12 साल के बेटे को गांव के पास ही रुककर उसके लौटने का इंतजार करने को कहकर गई थी. महिला के बेटे ने बताया कि उसकी मां ने कहा कि वह उसके लौटने तक वह यहीं रहे. इसके बाद महिला पाक अधिकृत कश्‍मीर की ओर चली गई. 

स्‍थानीय ग्रामीणों को घटना के बारे में उस वक्‍त पता चला जब उन्‍होंने एक लड़के को अकेला खड़ा देखकर के उसके बारे में पूछताछ की. 

10 सालों से अपने पति से अलग रह रही थी महिला 

यह महिला उत्तर नागपुर क्षेत्र के एक अस्पताल में नर्स है और पिछले दस सालों से अपने पति से अलग रह रही थी. महिला अपने बेटे और अपनी मां के साथ रहती है. 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसके भाई ने बताया कि महिला मानसिक रोगी है तथा उसका नागपुर के एक मानसिक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. उन्‍होंने बताया कि उसने पहले भी दो बार अटारी सीमा के माध्यम से अवैध रूप से पाकिस्तान में प्रवेश करने का प्रयास किया था, लेकिन उसे नाकाम कर दिया गया था. 

Advertisement

एक शख्‍स की तलाश में पाकिस्‍तान गई है महिला

सूत्रों का कहना है कि वह लगातार पाकिस्तान जाकर वहां के एक पादरी से मिलने की कोशिश कर रही थी. बताया जाता है कि इस पादरी से उसका परिचय सोशल मीडिया पर हुआ था और तब से वह उनसे मिलने के लिए पाकिस्तान जाना चाहती  है.

हालांकि पुलिस अभी उसके पाकिस्तान जाने की वजह की पुष्टि नहीं कर रही है और जांच जारी होने की बात कह रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: Bhagirathi नदी के बहाव ने Harsil में बने करोड़ों के Resorts वीरान किए
Topics mentioned in this article