नागालैंड के मंत्री को राजधानी एक्सप्रेस में मिला स्वादिष्ट भोजन, खुश होकर बोले: "थैंक्यू..."

नागालैंड के मंत्री तेमजेम इम्ना अलॉन्ग अक्सर सोशल मीडिया पर अच्छे-अच्छे पोस्ट शेयर करते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में राजधानी एक्सप्रेस में दिए गए भोजन की तस्वीरें साझा की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

नागालैंड के मंत्री तेमजेम इम्ना अलॉन्ग अक्सर सोशल मीडिया पर अच्छे-अच्छे पोस्ट शेयर करते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में राजधानी एक्सप्रेस में दिए गए भोजन की तस्वीरें साझा की. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां मिल रही है. नागालैंड में उच्च शिक्षा और जनजातीय मामलों के मंत्री ने खाने की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि जीवन एक यात्रा है, यात्रा का आनंद लें; भोजन ही जीवन है, अपना भोजन कभी न छोड़ें!

नागालैंड में उच्च शिक्षा और जनजातीय मामलों के मंत्री ने खाने की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि जीवन एक यात्रा है, यात्रा का आनंद लें; भोजन ही जीवन है, अपना भोजन कभी न छोड़ें! रेलमंत्री और रेलवे मंत्रालय को टैग करते हुए उन्होंने लिखा कि गुवाहाटी से दीमापुर जाते समय राजधानी एक्सप्रेस में शानदार तरीके से परोसे गए डिनर के लिए आभारी हूं.

मंत्री द्वारा शेयर किए गए तस्वीरों में चपाती, सब्जी, करी और दही को देखा जा सकता है. ये सभी काफी फ्रेस दिख रहे हैं. रेलवे सेवा ने पॉजिटिव कमेंट के लिए मंत्री को धन्यवाद दिया है. साथ ही लिखा है कि आपकी प्रतिक्रिया से हमारी टीम को और अधिक उत्साह के साथ काम करने की ऊर्जा मिलेगी.  एक यूजर ने लिखा, 'भारतीय रेलवे दिन-ब-दिन तरक्की कर रहा है। और आने वाले दिनों में भारतीय रेलवे की गिनती दुनिया की टॉप क्लास ट्रेनों में होगी.'

Featured Video Of The Day
Dalit पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी पर पथराव, दूल्हे को घोड़े से नीचे गिराया
Topics mentioned in this article