नगालैंड से अफस्पा हटाने पर पैनल करेगा फैसला, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद बोले सीएम नेफियू रियो

नगालैंड में अफस्पा हटाने की मांग पर विचार करने वाले समूह में केंद्र और राज्य सरकार के साथ नगालैंड पुलिस के अधिकारी भी होंगे. यह कमेटी 45 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी. इस कमेटी की सिफारिशों के आधार पर अफस्पा को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नगालैंड विधानसभा में अफस्पा हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया था.
कोहिमा:

नगालैंड (Nagaland) में विवादित सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (AFSPA ) को हटाने की मांग पर विचार करने के लिए एक पैनल गठित किया जाएगा, जो इस पर चर्चा कोई फैसला लेगा. राज्य के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के तीन दिन बाद रविवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी. नगालैंड के मोन जिले में सेना के एक ऑपरेशन में हुए चूक के बाद राज्य से अफस्पा हटाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. मोन जिले में सेना के एक ऑपरेशन के दौरान 8 बेकसूर ग्रामीणों की मौत हो गई थी. सेना पर निहत्थे ग्रामीणों पर अंधाधुंध गोलीबारी करने का
आरोप है.

इस हमले के बाद ग्रामीणों के हिंसक विरोध के दौरान भी छह प्रदर्शनकारी मारे गए थे, जबकि एक जवान की मौत हो गई थी. नगालैंड विधानसभा में पिछले हफ्ते एकमत से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से अफस्पा हटाने की मांग की गई थी. साथ ही पांच सूत्रीय मांगें केंद्र सरकार से की गई थीं. इसमें नगालैंड ही नहीं बल्कि समूचे पूर्वोत्तर से अफस्पा हटाने की मांग की गई थी. गौरतलब है कि अफस्पा के तहत सुरक्षाबलों को कई तरह के विशेषाधिकार दिए गए हैं.

Advertisement

इसमें अभियानों के दौरान किसी भी कार्रवाई को लेकर छूट भी शामिल है. लेकिन मोन जिले के ओटिंग गांव में ऑपरेशन में हुई चूक के बाद अफस्पा के खिलाफ सुर फिर तेज हो गया है इसको लेकर नगालैंड की राजधानी कोहिमा समेत कई इलाकों में बड़े विरोध प्रदर्शन भी हो चुके हैं. सीएम नेफियू रियो ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे पर हमारी बातों को गंभीरता से सुना. राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों से शांति बनाए रखने की अपील करती है.

Advertisement

इस बैठक के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी मौजूद थे. सरमा पूर्वोत्तर में बीजेपी के अहम रणनीतिकार भी हैं. अफस्पा हटाने की मांग पर विचार करने वाले समूह में केंद्र और राज्य सरकार के साथ नगालैंड पुलिस के अधिकारी भी होंगे. यह कमेटी 45 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी. इस कमेटी की सिफारिशों के आधार पर अफस्पा को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?