'मेरे पति को पता ही नहीं चला, उसे मारने वाला मेरा भाई था' : बिलखती हुई बोली 21 साल की सुल्ताना

सुल्ताना ने कहा कि उसके परिवार ने उसके रिश्ते को लेकर हमेशा उसे धमकी देता रहता था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सुल्ताना अपने पति बी नागराजू के घर उनकी मौत के बाद पहुंची हैं.
हैदराबाद:

हैदराबाद में एक व्यस्त सड़क पर उसके पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ उसे बचा नहीं सकी. जबकि वह मदद की भीख मांग रही थी. सैयद अश्रीन सुल्ताना ने कहा कि हत्यारे उसके भाई और रिश्तेदार थे.

सुल्ताना अपने पति बी नागराजू के घर उनकी मौत के बाद पहुंची हैं. एनडीटीवी से बात करते हुए सुल्ताना ने अपनी पति नागराजू की तस्वीर पकड़ी हुई है. 21 साल की सुल्ताना ने बताया, 'मैं और मेरे पति बाइक पर जा रहे थे. उन्होंने सड़क पार करने के लिए बाइक को थोड़ा धीमा किया, तभी अचानक दो बाइक आ गईं. मुझे नहीं पता था कि मेरा भाई उनमें से एक बाइक पर सवार था. उन्होंने मेरे पति को धक्का दिया, वह गिर गया. उन्होंने रॉड से मारना शुरू कर दिया. जब मैंने उसे बचाने की कोशिश की तो मेरे भाई के दोस्तों ने मुझे धक्का दिया. मैंने मदद की गुहार लगाई लेकिन लोगों वीडियो बनाते रहे.'

कुछ ही पलों में सब कुछ खत्म हो गया, लेकिन उसे लगता है कि सड़क पर भीड़ के रूप में वहां मौजूद लोगों के पास हमले को रोकने के लिए पर्याप्त समय था.

Advertisement

कैमरे में कैद : मुस्लिम लड़की से शादी करने पर हिन्दू युवक की सड़क पर पीट-पीटकर हत्या

'10 से 15 मिनट में, मेरे पति को 30 से 35 बार रॉड से मारा गया. उन्होंने मेरे पति के दिमाग पर वार किया. जब उनकी मौत हो गई और जब मैंने उनके सिर को छुआ तो मेरा हाथ अंदर तक चला गया था... उनका भेजा बाहर आ गया था.'

सुल्ताना को अब लगता है कि उसने मदद मांगने में कीमती पल बर्बाद कर दिए. 'मैंने अपना समय लोगों से मदद मांगने में बर्बाद किया, समाज पर भरोसा किया. मैं उस समय का उपयोग अपने पति की मदद के लिए कुछ और करने के लिए कर सकती थी. मेरे पति को यह भी पता नहीं चला कि उसे मारने वाला मेरा भाई ही था.'

Advertisement

25 वर्षीय कार सेल्समैन नागराजू और सुल्ताना ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर 31 जनवरी को शादी की थी. वे एक-दूसरे को स्कूल के समय से जानते थे. 

Advertisement

सुल्ताना ने कहा कि उसके परिवार ने उसके रिश्ते को लेकर हमेशा उसे धमकी देता रहता था. 'हमेशा धमकाया गया. मैंने राजू को किसी और से शादी करने के लिए कहा था क्योंकि हमारी शादी में दिक्कत हो रही थी. लेकिन उसने कहा कि हम साथ जिएंगे और साथ मरेंगे. भले ही हमें शादी के बाद कहीं दूर जाना पड़े. उसने कहा कि मैं तुम्हारे लिए मरने को तैयार हूं. आज सच में मेरे पति मेरी वजह से मर गए.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: अटैक के बाद आरोपी ने 3-4 बार बदले कपडे, क्राइम सीन रिक्रिएट कराएगी Police
Topics mentioned in this article