कोल्हापुर में मुस्लिम महिला ने कोरोना से मृत बुजुर्ग हिन्दू व्यक्ति का किया दाह-संस्कार

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण 81 वर्षीय मृतक सुधाकर वेदक के करीबी रिश्तेदार अंत्येष्टि में नहीं आ सके

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
कोल्हापुर:

धर्म के ऊपर मानवता को रखते हुए महाराष्ट्र के कोल्हापुर (Kolhapur) में एक मुस्लिम महिला (Muslim Woman) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण मृत एक हिंदू व्यक्ति का पूरे रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया क्योंकि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उसके करीबी रिश्तेदार अंत्येष्टि में नहीं आ सके. कोल्हापुर के एस्टर आधार अस्पताल में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत आएशा राउत ने कोविड-19 महामारी के दौरान आगे बढ़कर एक बुजुर्ग हिन्दू व्यक्ति का दाह-संस्कार किया. उन्होंने मानवता से भरा यह कदम ऐसे वक्त में उठाया है जब रिश्तेदार और परिजन भी कोविड-19 से मरने वाले प्रियजन का अंतिम संस्कार करने से कतरा रहे हैं.

कोविड-19 से एक सप्ताह से जूझने के बाद नौ मई को सुधाकर वेदक (81) की एस्टर आधार अस्पताल में मृत्यु हो गई थी. आएशा राउत ने उनका अंतिम संस्कार हिन्दू रीति रिवाज के साथ किया. पीटीआई-भाषा से बातचीत में राउत ने बताया कि रमजान के महीने में जकात के तौर पर उनके परिवार ने कोल्हापुर के श्मशान और कब्रिस्तान में काम करने वालों को पीपीई किट बांटने का फैसला लिया था.

आएशा ने बताया, ‘‘मैं पंचगंगा श्मशान घाट पर पीपीई किट बांट रही थी, तभी मुझे डॉक्टर हर्षला वेदक का फोन आया कि उनके पिता सुधाकर वेदक की रविवार (नौ मई) को मृत्यु हो गई है.''डॉक्टर वेदक ने राउत से पूछा कि क्या वह पंचगंगा श्मशान में उनके पिता का अंतिम संस्कार कर सकती हैं क्योंकि उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण आने में असमर्थ है. राउत और डॉक्टर वेदक एक-दूसरे को पेशे के कारण जानते हैं.

Advertisement

डॉक्टर वेदक मुंबई से करीब 275 किलोमीटर दूर सरकारी छत्रपति प्रमिला राजे अस्पताल में रेजीडेंट डॉक्टर हैं.
राउत ने कहा, ‘‘मुझे तकलीफ हुई कि सुधारकर वेदक के परिवार से कोई भी अंतिम संस्कार में नहीं आया था. इसलिए मैंने डॉक्टर वेदक को फोन किया और उनके पिता का अंतिम संस्कार करने की अनुमति मांगी.''

Advertisement

उन्होंने बताया, ‘‘उनकी (डॉक्टर वेदक) अनुमति से मैंने पीपीई किट पहना और हिन्दू रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया.'' डॉक्टर वेदक ने इसके लिए राउत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. उन्होंने कहा, ‘‘जब किसी रिश्तेदार/परिजन की मृत्यु होती है तो परिवार को दुख होता है, लेकिन कोविड-19 पाबंदियों के कारण जब लोग अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाते, वहां पहुंच नहीं पाते हैं तो उन्हें ज्यादा दुख होता है.''

Advertisement

सुधाकर वेदक का स्वास्थ्य शुक्रवार को बिगड़ा और रविवार को उनकी मृत्यु हो गई. डॉक्टर वेदक ने बताया कि तीन बहनों में वह सबसे बड़ी हैं और तीन साल पहले जब कैंसर से उनकी मां की मृत्यु हुई थी तो दाह-संस्कार कर्म उन्होंने ही किया था.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे माता-पिता को हमेशा अपनी बेटियों पर गर्व रहा था और हमें कभी कोई भेदभाव नहीं झेलना पड़ा. ऐसे में एक महिला का मेरे पिता का दाह-संस्कार करना मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं थी.'' उन्होंने कहा कि राउत का धर्म भी मायने नहीं रखता. डॉक्टर ने कहा, ‘‘मुसलमान होकर आएशा का दाह-संस्कार करना कोई मुद्दा नहीं था. वास्तव में हम सभी इसके लिए उनके आभारी हैं. मैं आएशा को पेशे के कारण पिछले कुछ साल से जानती हूं.''

Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में मारे गए 3 Khalistani Terrorists, कहां से रचा गया था प्लान और कैसे मिली थी इंटेल? | 5 Ki Baat
Topics mentioned in this article