महाराष्ट्र के नासिक में मंगलवार को एक मुस्लिम धर्म गुरु की गोली मारकर हत्या कर दी गई. धर्म गुरु का नाम सैयद चिश्ती है, जिन्हें सूफी बाबा के नाम से जाना जाता था. सैयद चिश्ती अफगानिस्तान के नागरिक थे और बहुत सालों से नासिक के येवला में रह रहे थे. स्थानीय एसपी सचिन पाटिल के मुताबिक चश्मदीदों ने बताया है कि उनके ड्राइवर ने गोली मार कर हत्या की है. इस मामले में एक संदिग्ध से पूछताछ चल रही है.
सैयद चिश्ती अफगानी नागरिक होने की वजह से खुद के नाम पर जमीन नहीं खरीद सकते थे. इसलिए, उन्होंने स्थानीय लोगों को साथ लेकर संपत्ति बनाई थी. शक है कि जमीन विवाद को लेकर ही हत्या हुई होगी. हालांकि, पुलिस अभी जांच कर रही है. पुलिस ने किसी भी धार्मिक एंगल से इनकार किया है.
हत्या कस्बे के एमआईडीसी इलाके में एक खुले भूखंड पर हुई. हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद हमलावर सूफी बाबा की एसयूवी में ही सवार होकर मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.
यहां देखें वीडियो :- हम लोग: नफरतों पर लगाम क्यों नहीं?