UP: मंदिर के अंदर पानी पीने गया मुस्लिम लड़का तो कर दी पिटाई, आरोपी गिरफ्तार

वीडियो में आरोपी व्यक्ति पीड़ित का नाम पूछते हुए उससे धार्मिक स्थल में प्रवेश करने पर पूछताछ करता नजर आ रहा है. उसके तुरंत बाद, वह उसे गालियाँ देते हुए और उसकी पिटाई करते हुए दिखाई देता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वीडियो में आरोपी व्यक्ति पीड़ित का नाम पूछते हुए उससे धार्मिक स्थल में प्रवेश करने पर पूछताछ करता नजर आ रहा है.
गाजियाबाद:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक मंदिर के अंदर पानी पीने के लिए घुसने पर एक मुस्लिम लड़के की एक शख्स ने पिटाई कर दी जिसका एक वीडियो वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो की एक क्लिप साझा करके इस मुद्दे को उठाया था.

वीडियो में आरोपी व्यक्ति पीड़ित का नाम पूछते हुए उससे धार्मिक स्थल में प्रवेश करने पर पूछताछ करता नजर आ रहा है. उसके तुरंत बाद, वह उसे गालियाँ देते हुए और उसकी पिटाई करते हुए दिखाई देता है. 

कानपुर : बेटी के गैंगरेप के खिलाफ केस दर्ज कराया था, दो दिनों बाद ही सड़क हादसे में मौत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान शृंगी नंदन यादव के रूप में की गई है, जिससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

BJP सांसद के फरार बेटे आयुष का आरोप, 'मुझे मरवाने के लिए पत्‍नी ने भाई से चलवाई थी गोली'

एक अन्य वायरल वीडियो में, जिले के भोजपुर क्षेत्र में एक सगाई समारोह के दौरान एक व्यक्ति तंदूर पर चपाती पकाते हुए और उस पर थूकते हुए दिखाई देता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान मुरादनगर निवासी मोहसिन के रूप में हुई है. एसएसपी ने कहा कि अलग-अलग घटनाओं के दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Tesla की India में एंट्री, Mumbai में खुलेगा पहला शोरूम, Elon Musk ने साइन की ली डील
Topics mentioned in this article