3 days ago

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रात से ही मुठभेड़ जारी है. अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है. मुठभेड़ स्थल पर सेना, बीएसएफ और विशेष अभियान समूह को तैनात किया गया है. इस मामले में आज सेना या जम्मू कश्मीर पुलिस बयान जारी कर सकती है. मेरठ पुलिस सोमवार को मेरठ जेल में मुस्कान और साहिल के बयान दर्ज करेगी. वहीं भाजपा उत्तर प्रदेश में सरकार के 8 साल पूरे होने का जश्न मनाएगी, जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को ऑटो-रिक्शा चालकों का सत्यापन करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कम उम्र के व्यक्तियों को वाहन चलाने से रोका जाए. इससे ऑटो रिक्शा चालकों पर कार्रवाई हो सकती है.वहीं दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, जिसमें भाजपा और आप के बीच डीटीसी और "महिला समृद्धि योजना" पर सीएजी रिपोर्ट को लेकर टकराव है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट बलात्कार के प्रयास पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के विवादास्पद फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगा. वहीं राजस्थान कोचिंग सेंटर नियंत्रण एवं विनियमन विधेयक 2025 पर सोमवार को राज्य विधानसभा में चर्चा होगी.

Mar 24, 2025 14:46 (IST)

मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने के केंद्र सरकार के संकल्प को देखते हुए ITBP ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के अबूझमाड़ में स्थापित किया नया कैंप

मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने के केंद्र सरकार के संकल्प को ध्यान में रखते हुए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले कुतुल से करीब 5 किलोमीटर आगे बेडमाकोटी में नया कैंप स्थापित किया है. बेडमाकोटी का इलाका नक्सल प्रभावित है और यहां जवानों की जान को हर कदम पर खतरा बना रहेगा. इस इलाके में नए कैंप की स्थापना को सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है.

Mar 24, 2025 14:11 (IST)

इलाहाबाद हाईकोर्ट के नाबालिगों वाले फैसले के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने विचार करने से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें कहा गया था कि नाबालिगों के पायजामा का नाड़ा खोलना और उन्हें पुलिया के नीचे घसीटना बलात्कार का अपराध नहीं है. न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी और न्यायमूर्ति प्रसन्ना बी. वराले की पीठ ने याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि न्यायालय इस पर विचार करने के लिए इच्छुक नहीं है. याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वकील ने अपनी दलीलें “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना” से संबंधित कुछ बताते हुए शुरू कीं, लेकिन न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी ने उन्हें बीच में ही रोक दिया. न्यायमूर्ति त्रिवेदी ने स्पष्ट किया कि इस विषय पर उनके समक्ष पेश होने वाले वकीलों की ओर से कोई “व्याख्यानबाजी” नहीं होनी चाहिए. इसके बाद न्यायालय ने याचिका को खारिज कर दिया.

Mar 24, 2025 13:35 (IST)

दिल्ली से शिमला जा रही फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान विमान के ब्रेक में तकनीकी खराबी, सभी यात्री सुरक्षित

शिमला एयरपोर्ट सूत्र के मुताबिक दिल्ली से शिमला जा रही एलायंस एयर की फ्लाइट संख्या 9I821 के पायलट ने सोमवार सुबह शिमला एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान के ब्रेक में तकनीकी खराबी की सूचना दी. हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा समेत सभी 44 यात्री सुरक्षित हैं. विमान को निरीक्षण के लिए उतार दिया गया है.

Mar 24, 2025 13:08 (IST)

कठुआ, जम्मू-कश्मीर: सानियाल हीरानगर में आतंकियों की सूचना के बाद पुलिस और जवानों का संयुक्त अभियान जारी

कठुआ, जम्मू-कश्मीर: एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) हीरानगर के सानियाल इलाके में पहुंची. आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस और राइजिंग स्टार कोर के जवानों ने कल रात सानियाल हीरानगर के सामान्य इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया.

Mar 24, 2025 13:06 (IST)

राज्यसभा और लोकसभा की कैंटीन में लॉन्च की गई अराकू कॉफी

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू, किरेन रिजिजू, पीयूष गोयल और टीडीपी सांसदों की मौजूदगी में संसद की राज्यसभा और लोकसभा कैंटीनों में अराकू कॉफी लॉन्च की गई.

Mar 24, 2025 12:17 (IST)

राजीव चंद्रशेखर को केरल बीजेपी अध्यक्ष के रूप में चुना गया

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आधिकारिक तौर पर केरल भाजपा अध्यक्ष के रूप में राजीव चंद्रशेखर के नाम की घोषणा की. उन्हें सर्वसम्मति से चुना गया है.

Advertisement
Mar 24, 2025 11:15 (IST)

नारपुर: फहीम खान के घर पर बुलडोजर चलाए जानें पर बोले नागपुर नगर निगम के उप अभियंता सुनील गजभिये

नागपुर: फहीम खान के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाए जाने को लेकर नागपुर नगर निगम के उप अभियंता सुनील गजभिये ने कहा, "...हमें एक शिकायत की जांच करने का आदेश मिला था. हमने उचित जांच की. एमआरटीपी अधिनियम (महाराष्ट्र क्षेत्रीय और नगर नियोजन अधिनियम, 1966) की धारा 53(1) के अनुसार 24 घंटे के लिए नोटिस जारी किया गया था. जैसे ही अवधि पूरी हुई, यह कार्रवाई की गई..."

Mar 24, 2025 11:00 (IST)

कर्नाटक में न्यायाधीशों समेत लोक सेवकों को कथित हनी-ट्रैप में फंसाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दर्ज

कर्नाटक में न्यायाधीशों सहित लोक सेवकों को कथित तौर पर हनी-ट्रैप में फंसाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. वकील ने सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई के लिए याचिका का उल्लेख किया. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को आज या कल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर सहमति जताई है. पीआईएल में आरोपों की सीबीआई या एसआईटी द्वारा स्वतंत्र जांच की मांग की गई है. 

Advertisement
Mar 24, 2025 10:42 (IST)

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी से संबंधित मामले में मंत्री प्रताप पहुंचे पुलिस स्टेशन

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी से संबंधित मामले में महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाईक खार पुलिस स्टेशन पहुंचे. 

Mar 24, 2025 09:56 (IST)

देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर डंपर ने तीन कारों को मारी टक्कर

उत्तराखंड: देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर डंपर ने तीन कारों को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस और एसडीआरएफ वाहनों में फंसे लोगों को निकालने के लिए मौके पर बचाव अभियान चला रहे हैं. 

Advertisement
Mar 24, 2025 09:04 (IST)

दिल्ली: बजट सत्र से पहले खीर समारोह में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा पहुंचे ऑटो चालक

दिल्ली: आज से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले 'खीर' समारोह में भाग लेने के लिए ऑटो चालक विधानसभा पहुंचे. दिल्ली राज्य का बजट 25 मार्च को पेश किया जाएगा.

Mar 24, 2025 08:41 (IST)

मुंबई: विद्याविहार इलाके में हाउजिंग सोसाइटी मेें लेवल 2 की आग लगने से दो सुरक्षागार्ड घायल

मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई के विद्याविहार इलाके में एक हाउसिंग सोसाइटी में लेवल 2 की आग लगने से दो सुरक्षा गार्ड घायल हो गए. बीएमसी के मुताबिक आग पर अब काबू पा लिया गया है. 

Advertisement
Mar 24, 2025 08:32 (IST)

जम्मू-कश्मीर: हीरानगर के सानियाल में आतंकियों को पकड़ने के लिए यूएवी का किया जा रहा इस्तेमाल

जम्मू-कश्मीर: हीरानगर के सानियाल इलाके में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए यूएवी (मानव रहित हवाई वाहन) का इस्तेमाल किया जा रहा है, जहां इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया है. आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस और राइजिंग स्टार कोर के जवानों ने कल रात हीरानगर के सानियाल इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया.

Mar 24, 2025 08:05 (IST)

महाराष्ट्र: शिवसेना युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज

महाराष्ट्र: शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ कल हैबिटेट स्टैंडअप कॉमेडी सेट पर तोड़फोड़ करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई. बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई. 

Mar 24, 2025 07:31 (IST)

कठुआ, जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का सानियाल इलाके में संयुक्त अभियान जारी

कठुआ, जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हीरानगर के सानियाल इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी रखा है. आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस और राइजिंग स्टार कॉर्प्स के जवानों ने कल रात सानियाल हीरानगर के सामान्य इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया. 

Mar 24, 2025 07:23 (IST)

जम्मूृ-कश्मीर: भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने पुंछ पुलिस के साथ मिलकर भारी हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थ बरामद किए

जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना की रोमियो फोर्स और पुंछ पुलिस ने पुंछ के सुरनकोट के सांगला के सामान्य क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि के जवाब में एक संयुक्त अभियान शुरू किया. भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान में भारी हथियार, गोला-बारूद, आईईडी और नशीले पदार्थ बरामद किए गए. इस बरामदगी ने राजौरी और पुंछ क्षेत्र में एक बड़े आतंकवादी प्रयास को विफल कर दिया है और आतंकवादियों की परिचालन क्षमताओं को बाधित किया है. 

Mar 24, 2025 06:32 (IST)

सहारनपुर: देवबंद सर्किल के थाना बड़गांव के पास दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का पिलर गिरा

सहारनपुर: देवबंद सर्किल के थाना बड़गांव के मोरा गांव के पास निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का पिलर गिर गया. 

Featured Video Of The Day
Rana Sanga Controversy: UP में राणा सांगा पर सियासी रण जारी, Ramji Lal Suman ने मांगी माफी | Agra