चाकू घोंपकर गर्लफ्रेंड का किया मर्डर, पूरे दिन शव के साथ होटल में रहा; 3 दिन बाद ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस के अनुसार, हरनी ने सोमवार को गोगोई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और मंगलवार को इंदिरानगर इलाके में किराए के अपार्टमेंट से बाहर निकलने से पहले पूरे दिन शव के साथ रही. तस्वीरों में कमरे में कंबल और तकियों पर खून दिखा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेंगलुरु:

महानगर बेंगलुरु में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. सीसीटीवी वीडियो में देखा गया है कि एक बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में शनिवार को आती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों मुस्कुराते हुए एंट्री कर रहे हैं, मगर 3 दिन बाद उसी होटल में गर्लफ्रेंड की लाश मिलती है.

पुलिस के मुताबिक, असम की रहने वाली माया गोगोई की उसके प्रेमी आरव अनय ने बेरहमी से हत्या की है. पुलिस ने बताया कि बॉयफ्रेंड केरल का रहने वाला है. हत्या के बाद आरव फरार हो गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही साथ पुलिस हत्या के मकसद की जांच कर सबूत जुटा रही है. आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

असम की रहने वाली थी लड़की

पुलिस ने बताया कि इंदिरा नगर इलाके में एक सर्विस अपार्टमेंट में लड़की की बेरहमी से हत्या की गई है. पीड़िता एक निजी कंपनी में काम करती थी. लड़की हत्या उसके प्रेमी आरव अनय ने चाकू घोंपकर कर की है. माया असम की रहने वाली थी. वह एक व्लॉगर थी.

पुलिस के अनुसार, हरनी ने सोमवार को गोगोई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और मंगलवार को इंदिरानगर इलाके में किराए के अपार्टमेंट से बाहर निकलने से पहले पूरे दिन शव के साथ रही. तस्वीरों में कमरे में कंबल और तकियों पर खून दिखा.

3 दिन पहले केरल से बेंगलुरु आया था आरव

फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्यारे की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, माया कोरमंगला में एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी. शुरुआती पूछताछ में पता चला कि दोनों एक-दूसरे को जानते थे. 3 दिन पहले जब आरोपी आरव केरल से बेंगलुरु आया था तब से लेकर हत्या किए जाने तक माया उसके साथ ही रह रही थी. हत्या की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस स्पेशल टीम बनाकर हत्यारे की तालाश में जुटी हुई है.

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death: 10 साल Prime Minister रहे Dr Manmohan Singh की वो आखिरी Press Conference