दृश्यम पार्ट टू: 10 लाख का उधार, ड्यूटी के लिए निकली पत्नी, जंगल में दफन मिली लाश

पुलिस ने बताया कि जगतसिंहपुर जिले के पारादीप की रहने वाली सुभामित्रा साहू ड्यूटी के लिए घर से निकली उसके बाद उसका कुछ भी पता नहीं चल सका. उसकी मां ने अगले दिन कैपिटल पुलिस स्टेशन में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सुलझ गई भुवनेश्वर से लापता महिला कांस्टेबल की हत्या की गुत्थी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भुवनेश्वर की ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल सुभामित्रा साहू का शव क्योंझर जिले के जंगल में मिला था.
  • सुभामित्रा ने पुलिस कांस्टेबल दीपक राउत से गुपचुप कोर्ट मैरिज की थी और उसे 10 लाख रुपये उधार दिए थे.
  • दीपक राउत ने 6 सितंबर को सुभामित्रा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और शव जंगल में दफना दिया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भुवनेश्वर:

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से लापता महिला कांस्टेबल की हत्या (Bhubaneswar Murder Mystery) की गुत्थी सुलझ गई है. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका ही पति निकला. यह वह शख्स है, जिससे उसने गुपचुप तरीके से शादी की थी. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. 25 साल की ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल सुभामित्रा साहू 6 सितंबर को ड्यूटी के लिए घर से निकली और लापता हो गई थी. उसका शव ओडिशा के क्योंझर जिले के एक जंगल में दबा हुआ मिला. पुलिस ने महिला के कांस्टेबल पति को उसकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. ये जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.

ये भी पढ़ें- टूटा सब्र का बांध! पति और ससुर को खिलाया 'मौत का डिनर', बिहार ये स्टोरी हिला देगी

ड्यूटी के लिए निकली फिर गायब हो गई

पुलिस ने बताया कि जगतसिंहपुर जिले के पारादीप की रहने वाली सुभामित्रा साहू ड्यूटी के लिए घर से निकली उसके बाद उसका कुछ भी पता नहीं चल सका. उसकी मां ने अगले दिन कैपिटल पुलिस स्टेशन में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. 

पुलिस कांस्टेबल के पति पर था हत्या का शक

भुवनेश्वर-कटक के पुलिस आयुक्त एस देव दत्ता सिंह ने मीडिया को बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कांस्टेबल सुभामित्रा साहू ने जुलाई 2024 में दीपक राउत नाम के एक शख्स के साथ गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज कर ली थी. पति दीपक भी पेशे से पुलिस कांस्टेबल है. वह इस मामले में मुख्य संदिग्ध था, क्योंकि सुभामित्रा साहू को आखिरी बार उसके साथ ही भुवनेश्वर में देखा गया था.

पति ने कबूली पत्नी की हत्या की बात

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी पति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि 6 सितंबर को उसने सुभामित्रा को उसके वर्कप्लेस से अपनी कार में उठाया और दोपहर 2 से 3 बजे के बीच गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. बाद में उसके शव को भुवनेश्वर से करीब 170 किमी. दूर क्योंझर जिले के घाटगांव इलाके के एक जंगल में दफना दिया.

उधार दिए 10 लाख रुपये बने हत्या की वजह

पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह दोनों के बीच आर्थिक विवाद है. कमिश्नर ने बताया कि दीपक राउत ने सुभामित्रा से कथित तौर पर लगभग 10 लाख रुपये लिए थे. जबकि सुभामित्रा चाहती थी कि दीपक इन पैसों को उसे लौटा दे, ताकि वह इस पैसों से अपनी और दीपक की शादी समाज के तरीके से कर सके. बस यही बात सुभामित्रा की हत्या की वजह बन गई.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Surya Grahan 2025: कितना खास? समय, प्रभाव और भारत में दृश्यता | Solar Eclipse Latest News | Eclipse