यूपी के छोटे से गांव से निकल मुनीर ने बनाई खास पहचान, यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजे गए

मुनीर खान ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जिसका इस्तेमाल कर किसान कम लागत में अधिक उत्पादन हासिल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुनीर खान के इस डिवाइस को भारत सरकार से पेंटेंट मिल चुका है.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के खीरी जिले के एक छोटेे से गांव गौरिया गांव के निवासी मुनीर खान को बुुधवार को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में 'यंग साइंटिस्ट अवार्ड' प्रदान किया गया. इस मौके पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अन्य लोग मौजूद थे. इस मौके पर आईएएनएस के साथ खास बातचीत में मुनीर खान ने बताया कि उन्होंने एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जिसका इस्तेमाल कर किसान कम लागत में अधिक उत्पादन हासिल कर सकते हैं.

डिवाइस से जांची जा सकती है जमीन की गुणवत्ता

उन्होंने बताया कि इस डिवाइस के जरिए जमीन की गुणवत्ता का पता लगाया जा सकता है. इसका इस्तेमाल कर किसान अपने खेत की मिट्टी की गुणवत्ता का पता कर पाएंगे. इस डिवाइस के जरिए उन्हें यह पता चल सकेगा कि उनके खेत में किन तत्वों की कमी है. किस उर्वरक की जरूरत है, कितनी नमी चाहिए. यह जानकारी होने पर किसान कम खर्च में अपने खेत से अधिक उत्पादन ले सकते हैं. मुनीर खान के इस डिवाइस को भारत सरकार से पेंटेंट मिल चुका है.

किन-किन के लिए फायदेमंद होगा ये खास डिवाइस

मुनीर खान ने बताया कि खेतों और छोटे किसानों के लिए ये डिवाइस बहुत फायदेमंद साबित होगी. किसानों को अपने खते में अधिक उर्वरक डालने की जरूरत नहीं होगी. जितनी उसकी फसल को जरूरत होगी, उतनी मात्रा में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटास, जिंक, बोरान या किसी और तत्व की जरूरत का पता चल सकेगा.

हॉर्वर्ड और कोलंबिया में की पढ़ाई

खीरी जिले से निकलकर मुनीर ने उत्तराखंड के कॉलेज से बीटेक किया. इसके बाद कोलंबिया यूनिवर्सिटी से एमएस एमफिल करने के बाद इस वक्त मुनीर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अप्लाइड वैज्ञानिक हैं. इसके पहले मुनीर को इंटरनेशनल यंग साइंटिस्ट का अवार्ड मिल चुका है. इसके अलावा मुनीर का अपना एआई बेस्ट ग्लासेज का अपना स्टार्टअप भी है, जो अमेरिका में चल रहा है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Result: बंपर जीत की और NDA , 175 सीटों पर लड़ी BJP ने कैसे बदला गेम?