मुंबई में कोरोना संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले, पिछले 24 घंटे में सामने आए 8646 मरीज

Mumbai coronavirus cases today : ये मामले ऐसे वक्त आए हैं, जब पूरे महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू प्रभावी है औऱ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अधिकारियों को लॉकडाउन की तैयारियां करने का निर्देश भी दे चुके हैं.

Advertisement
Read Time: 24 mins
M
मुंबई:

Mumbai coronavirus cases Update  :मुंबई में कोरोना के नए मामलों ने गुरुवार को अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. मुंबई में गुरुवार को पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 8646 कोरोना के मामले मिले हैं. जबकि 18 लोगों की मौत हुई है. ये मामले ऐसे वक्त आए हैं, जब पूरे महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू प्रभावी है औऱ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अधिकारियों को लॉकडाउन की तैयारियां करने का निर्देश भी दे चुके हैं. तमाम ऐहतियात और पाबंदियों के बावजूद कोरोना के मामलों में काबू नहीं पाया जा सका है.मुंबई में पिछले 30 दिनों में कोरोना संक्रमण के 88 हजार मामले सामने आए हैं. 

मुंबई में कोरोना के कुल एक्टिव केस (Mumbai coronavirus Active Cases) 55 हजार 5 तक पहुंच गए हैं. जबकि 18 मौतों के साथ कुल मौतें 11,704 हो गई हैं. जबकि कोरोना के कुल 46,758 टेस्ट गुरुवार को किए गए. राजधानी में 41 लाख 29 हजार 931 टेस्ट हो चुके हैं. मुंबई में 8646 कोरोना के मामले मिलने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 4 लाख 23 हजार 360 तक पहुंच गई है. जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 5031 मरीज उबर चुके हैं. इसी के साथ कुल स्वस्थ मरीजों की तादाद 3 लाख 55 हजार 691 तक पहुंच गई है. मुंबई में रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) घटकर 84 फीसदी पर आ गया है. मुंबई में 49 दिनों में कोरोना के मामले दोगुना हो रहे हैं. 

मुंबई में 13,936 कोरोना के गंभीर और मामूली लक्षण वाले मरीज हैं. आईसीयू बेड 1595 और वेंटीलेटर की संख्या 1026 है. जबकि ऑक्सीजन युक्त बेड 8599 हैं. एक्टिव कंटेनमेंट जोन 80 और कुल सील इमारतें 650  हैं. पिछले 24 घंटे में 27 हजार से ज्यादा कांटैक्ट ट्रेसिंग की गई है.

Advertisement

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 39,544 नये मामले सामने आए थे. इससे महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,12,980 हो गई है. तीन दिन पहले (28 मार्च) को महाराष्ट्र में कोरोना के 40,414 नए मामले मिले थे, जो एक दिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड था. महाराष्ट्र में 22 मार्च को संक्रमितों का आंकड़ा 25 लाख को पार कर गया था जबकि 27 मार्च को यह 28 लाख को पार कर गया.

Advertisement

महाराष्ट्र में मार्च महीने में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Cases in Maharashtra) के 6.5 लाख से भी ज्यादा मामले सामने आए और 2465 लोगों की मौत हुई. COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलग-अलग जगहों पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. नंदुरबार जिले में 15 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है, तो वहीं राज्य में और सख्त SOP जारी किए जाने के संकेत प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने दिए हैं. बुधवार को पुणे में कोरोना के 8553 मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई, जो पुणे में एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं.

Advertisement

क्या कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा संक्रामक, तेजी से बढ़ रहा है मौत का ग्राफ

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ganpati Visarjan Mumbai: गणपति विसर्जन के लिए BMC की क्या हैं खास तैयारियां?