मुंबई में कोरोना के 757 नए केस मिले, दस फीसदी की बढ़ोतरी

ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई समेत महाराष्ट्र में ये मरीज बढ़े हैं. हालांकि सरकार ने क्रिसमस और नए साल पर भीड़भाड़ को देखते हुए कई तरह की पाबंदियां लागू कर दी हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min

महाराष्ट्र (Maharashtra) और मुंबई में कोरोना के मामले (Mumbai Corona Cases) लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. मुंबई में शनिवार को 757 नए कोरोना केस मिले हैं, जो पिछले दिन के मुकाबले दस फीसदी ज्यादा हैं. ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई समेत महाराष्ट्र में ये मरीज बढ़े हैं. हालांकि सरकार ने क्रिसमस और नए साल पर भीड़भाड़ को देखते हुए कई तरह की पाबंदियां लागू कर दी हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले 24 जून के बाद सबसे ज्यादा हैं. 24 जून को मुंबई में 789 कोरोना के नए मरीज मिले थे. यह 182 दिनों के बाद सबसे ज्यादा मामलों का रिकॉर्ड है. हालांकि पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. मुंबई में 42427 कोविड टेस्ट (Covid Test) हुए थे. जबकि 3703 एक्टिव केस अभी मुंबई में हैं. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center