VIDEO: मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर ट्रेनों ने एक साथ सिटी बजाकर किया नए साल का स्वागत

ठीक रात 12 बजे, स्टेशन पर खड़ी और गुजरती सभी ट्रेनों ने एक साथ अपनी सीटी बजाई. ट्रेन की सीटी की गूंज ने यात्रियों और स्टेशन पर मौजूद लोगों को खास अनुभव कराया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
मुंबई:

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर नए साल का बेहद अनोखे अंदाज में स्वागत किया गया. यहां पर ठीक रात 12 बजे, स्टेशन पर खड़ी और गुजरती सभी ट्रेनों ने एक साथ अपनी सीटी बजाई. ट्रेन की सीटी की गूंज ने यात्रियों और स्टेशन पर मौजूद लोगों को खास अनुभव कराया. कई यात्रियों ने इस खास पल को अपने कैमरों में कैद किया और इसे सोशल मीडिया पर साझा किया.

इसके साथ ही रात 12 बजे स्टेशन के अनाउंसमेंट सिस्टम पर नए साल की बधाई दी गई. इसके बाद यात्रियों ने ताली बजाकर और जयकारा लगाकर खुशी का इजहार किया. रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए सफर को सुरक्षित और सुखद बनाने का संदेश दिया.

बता दें कि देशभर में अलग-अलग तरीकों से लोगों ने नए साल का स्वागत किया. साथ ही इस मौके पर देश की राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई और चेन्नई तक जगह-जगह पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही.

Featured Video Of The Day
Dularchand Murder Case | दुलारचंद यादव हत्याकांड में पुलिस ने बाढ़ से Anant Singh को किया गिरफ्तार