मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश, अंधेरी सबवे पूरी तरह डूबा, कई जगह गिरे पेड़, ट्रैफिक जाम

Mumbai Rain: मुंबई के कई इलाकों में मंगलवार की शाम को जमकर बारिश हुई है. इसके कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Mumbai Rain: मुंबई में मंगलवार शाम को कई इलाकों में जमकर बारिश हुई.
मुंबई :

Mumbai Rain: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई मंगलवार को भारी बारिश (Mumbai Heavy Rain) से थम गई. शहर के कई इलाकों में मंगलवार की शाम भारी बारिश दर्ज की गई है. तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर गए. इसके कारण जगह-जगह पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई. साथ ही सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. सड़क यातायात के साथ रेल यातायात भी बारिश के कारण प्रभावित हुआ है. कुछ ट्रेनों को रोका गया है. वहीं हर बार की तरह इस बार भी अंधेरी सबवे पूरी तरह से जलमग्‍न हो गया. 

मुंबई के अंधेरी, जोगेश्वरी, गोरेगांव, मलाड, कांदिवली, बोरिवली, विलेपार्ले, सांताक्रूज़ और वांद्रे इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कुछ ही समय पहले अलर्ट जारी किया था कि ठाणे और नवी मुंबई में भारी बारिश होगी और अगले एक घंटे में मुंबई के उपनगरों में भी जमकर बारिश शुरू हो सकती है.  यह अलर्ट सही साबित हुआ है. 

अंधेरी सबवे जलमग्न होने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई. मुंबई में हुई भारी बारिश के कारण अंधेरी सबवे पूरी तरह पानी में डूब गया है. बीएमसी की टीम ड्रैनेज मशीन के जरिए पानी निकालने की कोशिश में जुटी हुई है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस मार्ग से फिलहाल बचें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें.

पेड़ गिरने से कई जगहों पर यातायात प्रभावित

मुंबई के पवई इलाके में जलवायु कॉम्प्लेक्स के पास एक बड़ा पेड़ बारिश के चलते अचानक गिर गया. पेड़ गिरने से सड़क पर यातायात बाधित हुआ है. बीएमसी की टीम मौके पर पहुंच गई है और पेड़ हटाने का काम जारी है. अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. हालांकि प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें और भारी बारिश के चलते सतर्क रहें.

तेज हवा और जोरदार बारिश,‍ बिजली भी गिरी 

मीरा-भायंदर में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई. शाम करीब साढ़े सात बजे जबरदस्‍त बारिश शुरू हुई. भायंदर पश्चिम में महेश्वरी भवन के करीब बिजली भी गिरी है. साथ ही बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश हो रही है. इसकी वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement

तेज हवाओं और आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश हो रही है, जिससे दफ्तर या काम से लौट रहे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई में पिछले दो दिनों से गर्मी का माहौल बना हुआ था, लेकिन बारिश की शुरुआत से मौसम में ठंडक आ गई है. 

कोकण रेलवे मार्ग पर भूस्‍खलन 

रत्नागिरी जिले में बेमौसम बारिश का कोकण रेलवे पर असर देखने को मिला है. कोकण रेलवे मार्ग पर वेरवली और विलवडे स्टेशनों के बीच भूस्खलन हुआ है. इस भूस्खलन के कारण कोकण रेलवे की यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है. कई रेलगाड़ियां अलग-अलग स्थानों पर रुकी हुई हैं. मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. यह भूस्खलन शाम करीब 6:30 बजे हुआ. इस क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे मलबा हटाने के कार्य में देरी हो रही है. 

Advertisement

यहां पर ऑरेंज और यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने कल के लिए रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, अहिल्यानगर, कोल्हापुर, बीड, सोलापुर, धाराशिव और छत्रपति संभाजीनगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं कल मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़, धुले, नंदुरबार, जलगांव, नासिक, पुणे, सतारा, सांगली, जालना, अमरावती, भंडारा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 
 

आईएमडी का महाराष्‍ट्र में भारी बारिश का अनुमान 

मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक तट से दूर अरब सागर पर चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना के कारण महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 21 से 24 मई के बीच गरज और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र मुंबई ने मंगलवार शाम को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 22 मई के आसपास उसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है और उसके बाद यह उत्तर की ओर बढ़ सकता है और और तेज हो सकता है. मौसम विभाग की अधिकारी शुभांगी भूटे ने कहा कि चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में 21 मई से 24 मई के बीच महाराष्ट्र में बारिश की गतिविधि बढ़ सकती है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि मौसम प्रणाली दक्षिण कोंकण, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और मुंबई सहित महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों को प्रभावित कर सकती है. भूटे ने कहा, "कुछ स्थानों पर गरज के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है, साथ ही कुछ स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे या संभवतः इससे भी अधिक गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है." 

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR Monsoon Alert: कुदरत का कहर कितने दिन और सताएगा? Heavy Rain & Flood Warning| Breaking News
Topics mentioned in this article