मुंबई से मैसूर तक फैले ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश, सीक्रेट फैक्ट्री से 390 करोड़ की एमडी ड्रग जब्त

मुंबई पुलिस के मुताबिक, कर्नाटक के मैसूर में सीक्रेट ड्रग फैक्ट्री एक गैराज के पीछे नीले रंग के शेड में चलाई जा रही थी. इसे इस तरह छिपाया गया था कि बाहर से किसी को इसकी भनक तक नहीं लगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई की एंटी नारकोटिक्स सेल ने कर्नाटक के मैसूर में मेफेड्रॉन बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया.
  • पुलिस ने 192 किलो से अधिक ड्रग्स जब्त की है, जिसकी कीमत लगभग 390 करोड़ बताई जा रही है.
  • सीक्रेट ड्रग्स फैक्ट्री मैसूर में गैराज के पीछे चलाई जा रही थी. पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को पकड़ा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई के साकीनाका थाने की एंटी नारकोटिक्स सेल ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने कर्नाटक के मैसूर शहर में एक सीक्रेट मेफेड्रॉन (एमडी) निर्माण फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए अब तक 192.53 किलो ड्रग्स जब्त की है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 390 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ड्रग सिंडिकेट का ऐसे हुआ खुलासा

साकीनाका पुलिस थाने में 24 अप्रैल 2025 को एनडीपीएस एक्ट के तहत एक  केस दर्ज किया गया था. यह मामला एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज हुआ था, जो मादक पदार्थ बेचने आया था. प्रारंभिक जांच में पालघर के कामण गांव से 4.053 किलो एमडी और ड्रग्स बनाने के उपकरण जब्त किए गए थे. इनकी कीमत करीब 8.04 करोड़ रुपये आंकी गई थी. इसमें पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

मैसूर से खरीदकर मुंबई में बेचता था ड्रग्स

बाद में इस सिंडिकेट के एक और आरोपी सलीम इम्तियाज शेख उर्फ सलीम लंगड़ा (45 वर्ष) को 25 जुलाई को गिरफ्तार किया गया. मुंबई के बांद्रा पश्चिम निवासी सलीम ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह एमडी ड्रग की खरीद कर्नाटक के मैसूर से करता था. इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और खुफिया जानकारी के आधार पर मैसूर रिंग रोड स्थित एक सीक्रेट फैक्ट्री पर छापा मारा.

पुलिस छापे में सीक्रेट फैक्ट्री का खुलासा

पुलिस के मुताबिक, मैसूर में यह फैक्ट्री एक गैराज के पीछे नीले रंग के शेड में चलाई जा रही थी. इसे इस तरह से छिपाया गया था कि बाहर से किसी को इसकी भनक तक नहीं लगे. साकीनाका पुलिस ने वहां छापा मारकर भारी मात्रा में मादक पदार्थ और निर्माण सामग्री बरामद की. छापे में 381.96 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई. इस मामले में पुलिस को आशंका है कि यह सिंडिकेट बड़े ड्रग्स तस्करी रैकेट से जुड़ा हुआ हो सकता है. मामले में आगे जांच की जा रही है. 

Featured Video Of The Day
Imran Masood On Operation Mahadev: इधर सवाल हुआ, उधर मार दिए...ऑपरेशन पर Congress सांसद के सवाल
Topics mentioned in this article