Mumbai: जबरन वसूली के आरोप में फरार है डीसीपी, खोजने में छूट गए पुलिस के पसीने

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी पुलिस वालों से पूछताछ के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर डीसीपी सौरभ त्रिपाठी को आरोपी बनाया गया. सौरभ त्रिपाठी अपराध के समय जोन 2 डीसीपी थे और  गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी पुलिस वाले एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में तैनात थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
DCP सौरव त्रिपाठी पर लगा है वसूली का आरोप
मुंबई:

मुंबई में वसूली के आरोपी DCP सौरव त्रिपाठी फरार बताए जा रहे हैं. अब सौरभ त्रिपाठी को फरार आरोपी के रूप में नामित किया गया है. LT मार्ग पुलिस स्टेशन में 3 पुलिसकर्मियों ने आंगड़िया को गलत तरीके से हिरासत में रखकर वसूली की. पुलिस के मुताबिक डीसीपी त्रिपाठी उन्हें मिल नही रहे हैं. मुंबई क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) ने इस महीने की शुरुआत में दक्षिण मुंबई के एलटी मार्ग पुलिस थाने के तीन अधिकारियों को आंगडिया वालों से जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया था.

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी पुलिस वालों से पूछताछ के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर डीसीपी सौरभ त्रिपाठी को आरोपी बनाया गया. सौरभ त्रिपाठी अपराध के समय जोन 2 डीसीपी थे और  गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी पुलिस वाले एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में तैनात थे. इस मामले में आंगड़िया वालों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद तत्कालीन पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले ने जांच का आदेश दिया था.

ये भी पढ़ें: Kashmir Files: शो के दौरान नोएडा के GIP मॉल में हंगामा, लोगों ने फिल्म को बीच में रोकने का आरोप लगाया

इसके बाद तीनों पुलिस वालों के खिलाफ एडिशनल सीपी दिलीप सावंत की शिकायत पर FIR दर्ज की गई. जानकारी के मुताबिक FIR दर्ज होने के बाद डीसीपी का तबादला भी कर दिया गया था. लेकिन उसके बाद से ही वो छुट्टी पर चले गए थे. आंगड़िया पारंपरिक कूरियर कारोबारी हैं जो दैनिक आधार पर बड़ी मात्रा में नकदी लाते ले जाते हैं .

VIDEO: देश में आज से 12 से 14 साल के बच्‍चों को कोरोना का टीका, 28 दिन बाद लगेगी दूसरी डोज

Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: खूनी जंग! कौन किसे मार रहा? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon