जान बचाना है तो 2 करोड़ दो... मुंबई पुलिस ने सलमान खान को मारने की धमकी देने वाले शख्स को किया गिरफ्तार

मुंबई ट्रैफिक पुलिस को आजम मोहम्मद मुस्तफा नाम के व्यक्ति ने मंगलवार को व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा था. इसमें कहा गया था कि दोनों का भी वही अंजाम होगा, जो हाल ही में NCP नेता बाबा सिद्दीकी का हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

मुंबई पुलिस ने एक्टर सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी देने और 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में एक 56 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस को आजम मोहम्मद मुस्तफा नाम के व्यक्ति ने मंगलवार को व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा था. इसमें कहा गया था कि दोनों का भी वही अंजाम होगा, जो हाल ही में NCP नेता बाबा सिद्दीकी का हुआ था. 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी.

पुलिस के मुताबिक, आजम मोहम्मद मुस्तफा मुंबई के बांद्रा इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने उसे बांद्रा (वेस्ट) स्थित ब्लू फेम अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया. यह एक पॉश इलाका है, जहां सलमान खान भी रहते हैं. मुस्तफा ने ट्रैफिक पुलिस को भेजे मैसेज में कहा, "यह एक मजाक नहीं है बाबा सिद्दीकी को कैसे खत्म किया गया, अगला निशाना जीशान सिद्दीकी है. सलमान खान को भी उसी तरह तरह से गोली मार दी जाएगी. अगर जान बचाना है तो सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को 2 करोड़ रुपये देने बोलो. उसको मजाक में मत लेना यह कोई जोक नहीं है. 31 अक्टूबर के दिन पता चल जाएगा."

पुलिस के मुताबिक, मुस्तफा के पास से धमकी देने में इस्तेमाल हुआ मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया है. अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने उस मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाला. साथ ही मामले को सुलझाने के लिए एक टीम गठित की. 

Advertisement

सलमान खान को जान की धमकी के मामले में पुलिस अब तक 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसी हफ्ते की शुरुआत में मुंबई पुलिस ने नोएडा से एक 20 साल के टैटू आर्टिस्ट गुफरान खान को गिरफ्तार किया था. उसने भी सलमान खान और बांद्रा ईस्ट से विधायक जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी थी.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Google News: America के क़ानून विभाग ने कहा है कि गूगल अपने Chrome को बेच दे | NDTV India