फर्जी कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, डॉक्टर के जरिए करते थे फ्रॉड

पकड़ गए आरोपियों का नाम जुबेर इश्तियाख शेख और अल्फेज नजमी खान है.दोनों आरोपी मुंबई में रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार ( प्रतीकात्मक फोटो)
मुंबई:

फर्जी कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ( Covid vaccination certificate) बनाने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. कुर्ला पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, ये लोग सिर्फ उन्हीं लोगों को निशाना बनाते थे, जिन्होंने वैक्सीन की सिर्फ पहली डो़ज ली हो. गिरोह के सदस्य सिर्फ एक डोज लिए लोगों की लिस्ट से उनके कोराना वैक्सीनेशन नंबर पर फर्जी सर्टिफिकेट बनाया करते थे. सर्टिफिकेट बना लेने के बाद ये लोग दूसरों को बेच देते थे. 

Pfizer के बाद अब Merck की कोविड टैबलेट को भी अमेरिका में मिली मंजूरी

पकड़े गए आरोपियों का नाम जुबेर इश्तियाख शेख और अल्फेज नजमी खान है. कुर्ला पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 465, 468, 471, 188, 269, 270 और 2,3,4 पेंडेमिक एक्ट के तहत इनको गिरफ्तार किया है. 

महाराष्‍ट्र में तेजी से चढ़ा कोरोना केसों का ग्राफ, कुल केसों के 83% सिर्फ मुंबई और पुणे सर्कल से..

दोनों आरोपी मुंबई में रहते हैं. इसमें एक डॉक्टर की संलिप्तता भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि दोनों अपने जिले प्रताप गढ़ के एक डॉक्टर के जरिये ये फर्जीवाड़ा कर रहे थे.  अभी तक की जानकारी में इन्होंने अपने ही परिवार के 3 लोगों का फर्जी सर्टिफिकेट बनाया था. 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला