Mumbai Hotel-Restaurant Opens : मुंबई में होटल- रेस्तरां में बैठकर शाम 4 बजे तक खाने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन कारोबारी पूरी तरह खुश नहीं हैं. आहार ने भी इस फैसले का स्वागत किया है, लेकिन समय की पाबंदी पर नाराजगी जताई है. दरअसल, मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मुंबई को अभी लेवल 3 में रखा गया है. यहां सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होटल और रेस्टोरेंट में बैठकर लोग खाना खा सकते हैं. हालांकि क्षमता से 50 फीसदी ग्राहक ही अंदर बैठ सकते हैं. होटल वालों ने फैसले का स्वागत किया है, लेकिन समय की पाबंदी पर सवाल उठाए हैं.
मुंबई के होटलों और रेस्टोरेंट में फिर से रौनक लौटने लगी है. दो महीने बाद यहां आये लोगों का कहना है कि होटल में बैठकर खाने का मज़ा ही कुछ और है. हालांकि होटल रेस्टोरेंट खुलने के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना भी जरूरी है.
ग्रेट पंजाब होटल के मालिक ध्रुव गांधी का कहना है कि 5 स्तरीय अनलॉक प्रक्रिया के तहत मुंबई को लेवल 3 में है रखा गया है इसलिए अभी सिर्फ सुबह 7 से शाम 4 बजे तक होटल में बैठकर खाने की अनुमति है.
होटल कारोबारियों की संस्था आहार का कहना है कि समय पाबंदी नुकसानदेह है. आहार फूड चेन के अध्यक्ष शिवानन्द शेट्टी ने कहा कि मुंबई में 15 हजार से ज्यादा होटल और रेस्टोरेंट हैं. 2500 के करीब पब और बार हैं जहां रात में ही महफ़िल जमती है लेकिन शाम 4 बजे तक ही अनुमति होने से कारोबार तो होने से रहा. आहार के मुताबिक़ पिछले 2 महीने में होटल कारोबार में चार हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है अब और नुकसान बर्दाश्त करने की क्षमता नही है.