मुंबई:
मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो या NCB के एक अफसर को महिला से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया है. ब्यूरो के अफसर पर आरोप है कि उसने रेल यात्रा के दौरान एक महिला से छेड़छाड़ किया था. परली रेलवे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया है. दिनेश चव्हाण नाम का ये अफसर लंबे समय से छुट्टी पर था.
अफसर पर आरोप है कि हैदराबाद से पुणे आते समय रेल गाड़ी में एक महिला यात्री से छेड़छाड़ की थी. महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. जानकारी ये भी है आरोपी अफसर मेंटली डिस्टर्ब बताया जाता है.
Featured Video Of The Day
BREAKING: मानवता शर्मसार, Ayodha में 22 साल की युवती के साथ गैंगरेप के बाद Murder, आंखें तक फोड़ीं