मुंबई NCB ने एक करोड़ रु. की ड्रग्‍स जब्‍त कर महिला को पकड़ा, शक न हो इसलिए महिला के साथ था छोटा बच्‍चा

NCB ने मौके से तकरीबन एक करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स (हशीश और चरस) जब्‍त की है. यह ड्रग्स जम्मू-कश्मीर से मुंबई लायी गई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
ड्रग्स जम्मू-कश्मीर से मुंबई लाई गई थी
मुंंबई:

मुंबई नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (Mumbai NCB) ने रात में ट्रैप लगाकर ड्रग्स तस्करी के एक नेटवर्क को पकड़ा है. NCB ने मौके से तकरीबन एक करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स (हशीश और चरस) जब्‍त की है. यह ड्रग्स जम्मू-कश्मीर से मुंबई लायी गई थी. मामले में एक महिला को भी पकड़ा गया है जो ड्रग्स को लेकर आयी थी. NCB के मुताबिक, महिला ने कवर के लिए एक छोटे बच्चे को भी साथ ले रखा था ताकि किसी को शक न हो. छोटे बच्चे को उसके परिवार के हवाले कर दिया गया है और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Featured Video Of The Day
US Election 2024: राजनीति से लेकर विचारधारा तक Donald Trump और Kamala Harris किन मायनों में अलग ?
Topics mentioned in this article