ड्रग्स जम्मू-कश्मीर से मुंबई लाई गई थी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
- जम्मू-कश्मीर से मुंबई लाई गई थी ड्रग्स
- रात में ट्रैप लगाकर ड्रग्स तस्करी नेटवर्क पकड़ा
- बच्चे को उसके परिवार को सौंप दिया गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंंबई:
मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Mumbai NCB) ने रात में ट्रैप लगाकर ड्रग्स तस्करी के एक नेटवर्क को पकड़ा है. NCB ने मौके से तकरीबन एक करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स (हशीश और चरस) जब्त की है. यह ड्रग्स जम्मू-कश्मीर से मुंबई लायी गई थी. मामले में एक महिला को भी पकड़ा गया है जो ड्रग्स को लेकर आयी थी. NCB के मुताबिक, महिला ने कवर के लिए एक छोटे बच्चे को भी साथ ले रखा था ताकि किसी को शक न हो. छोटे बच्चे को उसके परिवार के हवाले कर दिया गया है और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Featured Video Of The Day
Rare Earth Metals क्यों ख़ास हैं और India के पास रेयर अर्थ का कितना बड़ा भंडार है? | China | NDTV