पति की हत्या कर पत्नी ने 7 फीट नीचे दफनाया शव... महिला ने टाइल्स के नीचे छिपाई लाश

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जब फर्श की खुदाई की, तो लगभग सात फीट नीचे एक काले प्लास्टिक बैग में बंद सड़ी-गली लाश बरामद हुई. डीएनए और प्रारंभिक जांच से पुष्टि हुई कि यह शव विजय चव्हाण का ही था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नालासोपारा में विजय चव्हाण की हत्या का खुलासा हुआ, शव घर के फर्श के नीचे दफन मिला है
  • विजय की पत्नी चमन और उसके प्रेमी पर हत्या का शक है, दोनों अब फरार हैं
  • चमन ने पति की हत्या में सक्रिय भूमिका निभाई और मोबाइल से बैंक खातों से पैसे निकाले
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई के नालासोपारा इलाके में एक दिल दहला देने वाली हत्या का खुलासा हुआ है. 15 दिनों से लापता एक व्यक्ति की लाश उसी के घर के फर्श के नीचे दफन मिली. शक की सुई उसकी पत्नी और उसके प्रेमी पर है, जो अब फरार हैं. मृतक की पहचान विजय चव्हाण के रूप में हुई है. वह एक होम रिनोवेशन कॉन्ट्रैक्टर थे और अपनी पत्नी चमन तथा सात साल के बेटे के साथ नालासोपारा में रहते थे. 15 दिन पहले अचानक लापता हो जाने के बाद से उनके परिजन लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे. जब किसी भी तरह की सूचना नहीं मिली, तो उन्होंने 21 जुलाई की सुबह घर का दरवाज़ा तोड़ा और तलाशी शुरू की. तभी उनकी नजर हाल ही में बदली गई टाइल्स पर गई, जिससे शक हुआ और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जब फर्श की खुदाई की, तो लगभग सात फीट नीचे एक काले प्लास्टिक बैग में बंद सड़ी-गली लाश बरामद हुई. डीएनए और प्रारंभिक जांच से पुष्टि हुई कि यह शव विजय चव्हाण का ही था.

तफ्तीश में सामने आया है कि चमन ने पति की हत्या की साजिश में न केवल सक्रिय भूमिका निभाई, बल्कि उसके मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर बैंक खातों से पैसे भी निकाले. बताया जा रहा है कि विजय को कुछ हफ्ते पहले बीमा क्लेम के रूप में 6 लाख रुपये मिले थे. इसके अलावा उनके अकाउंट में पहले से 2-3 लाख रुपये जमा थे. वह नया घर खरीदने की योजना भी बना रहे थे और उन्होंने मौजूदा मकान अपनी पत्नी के नाम कर दिया था.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार, चमन ने करीब 12 दिन पहले एक मजदूर को बुलाकर घर के अंदर 3.5 फीट गहरा और 6 फीट लंबा गड्ढा खुदवाया था. इसके दो दिन बाद एक टाइल लेयर से फर्श पर टाइल्स लगवाई गईं, जिसके लिए उसे 1200 रुपये का भुगतान किया गया.

Advertisement

19 जुलाई को चमन अपने बेटे के साथ घर छोड़कर चली गई थी. सीसीटीवी फुटेज में वह जाते वक्त एक समोसे वाले से 3 समोसे खरीदती नजर आई थी, जो उसके भागने से पहले का आखिरी विजुअल देखा गया है.
जांच में यह भी पता चला है कि चमन का एक युवक से प्रेम संबंध था. युवक की मां ने एक बार उसे चमन से बात करते हुए पकड़ा भी था और दो दिनों तक उसका मोबाइल जब्त कर कॉलेज जाने से मना कर दिया गया था. हालांकि बाद में उसे फोन लौटा दिया गया.

Advertisement

अब पुलिस चमन और उसके कथित प्रेमी की तलाश में जुटी है. दोनों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Kanwar Yatra: सुप्रीम कोर्ट ने QR Code मामले में दखल देने से क्यों मना किया?
Topics mentioned in this article