मुंबई : अपने पति और सास- ससुर की प्रताड़ना से त्रस्त विवाहिता ने की खुदकुशी

मुंबई में अपने पति और सास-ससुर की प्रताड़ना से त्रस्त विवाहिता ने खुदकुशी कर ली. 27 साल की विवाहिता ने विक्रोली रेलवे स्टेशन पर रेल के नीचे आकर खुदकुशी कर ली.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सुसराल वालों की प्रताड़ना झेल रही महिला ने की आत्महत्या।
मुंबई:

मुंबई में अपने पति और सास-ससुर की प्रताड़ना से त्रस्त विवाहिता ने खुदकुशी कर ली. 27 साल की विवाहिता ने विक्रोली रेलवे स्टेशन पर रेल के नीचे आकर खुदकुशी कर ली. शुरू में लगा कि एक्सीडेंट है लेकिन जब स्टेशन पर लगा सीसीटीवी देखा गया तो खुदकुशी का खुलासा हुआ. हालांकि विवाहिता ने खुदकुशी के पहले अपने पिता को मैसेजे भेज जानकारी दी थी लेकिन वो समय रहते देख नहीं पाया था. कुर्ला रेलवे पुलिस ने पति और सास ससुर के खिलाफ प्रताड़ना और खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.

मृतका की शादी 2 साल पहले ही हुई थी. पिता के मुताबिक उनकी बेटी एक प्राइवेट कंपनी में HR थी जबकि पति कार चालक है. ससुराल वाले उनकी बेटी की पूरी कमाई भी ले लेते थे और घर का काम भी करवाते थे. 2 साल बाद भी मां नहीं बनने पर उसे ताना भी मारते थे.  उनकी बेटी ये सब सहन करती रही लेकिन 5 मई को जो हुआ उससे वो टूट गई.

पिता के मुताबिक 5 मई को दामाद ने उन्हें अपने घर बुलाया और पत्नी की दोस्त और सहेलियों के साथ सेल्फी (ग्रुप फ़ोटो) दिखाते हुए आपत्ति जताई जिसे लेकर वाद विवाद हुआ. मामला पुलिस तक गया. पुलिस ने पति हर्षद को चेतावनी दी और पिता को समझाया कि कुछ दिन के लिए वो बेटी को अपने पास रखें. उसके 2 दिन बाद 7 मई को विवाहिता ने खुदकुशी कर ली.

Advertisement

उसने अपने पिता को लिखे मैसेज में लिखा कि "मैंने सबकुछ बरदाश्त किया. अपना सबकुछ पति हर्षद को सौंप दिया लेकिन चरित्र हनन का आरोप बरदाश्त नहीं कर सकती." पुलिस ने पति हर्षद शेरे, ससुर सिद्धार्थ शेरे और सास शरद शेरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

(आत्‍महत्‍या किसी समस्‍या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं.)

हेल्‍पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्‍नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्‍ध)

Advertisement

(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)
हेल्‍पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ : 1860-2662-345 / 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill 2025: पुराना वक्फ Vs नया वक्फ... कितना फर्क? | Waqf Amendment Bill | Hum Log | NDTV India
Topics mentioned in this article