मुंबई के मीरा रोड में शख्‍स की गोली मारकर हत्‍या, कुछ दिनों से मिल रही थीं धमकियां

पुलिस सूत्रों के अनुसार, तबरेज एक गंभीर अपराध के मामले में गवाह था, जिसके चलते उसे पिछले कुछ दिनों से धमकियां मिल रही थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तबरेज ने इस धमकियां मिलने के बारे में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी...
मुंबई:

मुंबई से सटे मीरा रोड पर शुक्रवार रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना मीरा रोड स्थित शांति शॉपिंग सेंटर की है, जहां 35 वर्षीय व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मोहम्मद तबरेज अंसारी के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, तबरेज एक गंभीर अपराध के मामले में गवाह था, जिसके चलते उसे पिछले कुछ दिनों से धमकियां मिल रही थीं. 

तबरेज ने इस धमकियां मिलने के बारे में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. शुक्रवार रात करीब 10 बजे अज्ञात हमलावर ने अंसारी के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. सिर में गोली मारने का मकसद साफ है कि अंसारी को जान से मारना था. उसे डराना मकसद नहीं था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

मुंबई के मीरा रोड जैसे पॉश इलाके में किसी शख्‍स की दिन दहाड़े हुई हत्‍या ने लोगों को चौंका दिया है. पुलिस भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है. मुंबई पुलिस के लिए इसलिए भी ये केस मायने रखता है, क्‍योंकि तबरेज एक आपराधिक मामले में गवाह था.

Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए 9 जवानों को दी गई श्रद्धांजलि