लग्जरी घरों की कीमतों में तेजी के मामले में मुंबई 37वें स्थान पर

रिपोर्ट में नाइट फ्रैंक ने दुनिया में 100 प्रमुख शहरों में संपत्तियों की कीमतों का विश्लेषण किया है. इन 100 में से 85 स्थानों पर लग्जरी संपत्तियों के दाम सकारात्मक या स्थिर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

लग्जरी घरों की कीमतों में उछाल के मामले में मुंबई वैश्विक सूची में 92वें स्थान से 37वें स्थान पर आ गया है. नाइट फ्रैंक इंडिया ने यह जानकारी दी है. संपत्ति सलाहकार कंपनी नाइट फ्रैंक ने बुधवार को वर्चुअल सम्मेलन में अपनी ‘संपदा रिपोर्ट-2023' जारी की. इसके मुताबिक, पिछले कैलेंडर साल (2022) में मुंबई में घरों की कीमतों में 6.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

नाइट फ्रैंक ने कहा, ‘‘प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आवासीय सूचकांक (पीआईआरआई 100) वैश्विक स्तर पर बीते साल वार्षिक आधार पर 5.2 प्रतिशत बढ़ा है. यह सूचकांक लग्जरी घरों की कीमतों में आने वाले उतार-चढ़ाव की निगरानी करता है.

इस रिपोर्ट में नाइट फ्रैंक ने दुनिया में 100 प्रमुख शहरों में संपत्तियों की कीमतों का विश्लेषण किया है. इन 100 में से 85 स्थानों पर लग्जरी संपत्तियों के दाम सकारात्मक या स्थिर रहे हैं.

वैश्विक स्तर पर मुंबई में लग्जरी घरों के दाम 6.4 प्रतिशत बढ़े हैं. इसके साथ ही यह पीआईआरआई 100 की सूची में 37वें स्थान पर पहुंच गया है. 2021 में मुंबई 92वें स्थान पर था.

रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई में 2023 में लग्जरी संपत्तियों की कीमतों में तीन प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है.

बेंगलुरु में लग्जरी संपत्तियों की कीमतों में तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे यह 2022 में 63वें स्थान पर आ गया. यह 2021 में 91वें स्थान पर था.

Advertisement

नाइट फ्रैंक ने कहा कि दिल्ली शहर में लग्जरी संपत्तियों के दाम 1.2 प्रतिशत बढ़े हैं और यह इस सूची में 93वें से 77वें स्थान पर आ गया है.

इस रिपोर्ट के अनुसार, दुबई में प्रमुख आवासीय संपत्तियों की कीमतों में 2022 में 44.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह पीआईआरआई 100 में शीर्ष स्थान पर कायम रहा.

Advertisement

इस सूची में एस्पन कीमतों में 27.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ दूसरे स्थान पर है. इसके बाद रियाद (25 प्रतिशत), तोक्यो (22.8 प्रतिशत), मियामी (21.6 प्रतिशत), प्राग (16.3 प्रतिशत), एल्गरवे (15.3 प्रतिशत), बहामास ( 15 प्रतिशत), एथेंस 13 प्रतिशत और पोर्टो (12.7 प्रतिशत) का नंबर आता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf को लेकर कल होगी JPC की बैठक, Mirwaiz Umar Farooq अब जेपीसी में रखेंगे अपना पक्ष | BREAKING
Topics mentioned in this article