मुंबई: UPSC की तैयारी कर रही लड़की पर फेंका गया ज्वलनशील पदार्थ, फिर की गई लूटपाट

आरोपियों ने युवती के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंका और उससे लूटपाट की. इस हमले में युवती मामूली रूप से घायल हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
मुंबई:

यूपीएससी की तैयारी कर रही एक युवती पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया. दो चोरों ने युवती पर पहले ज्वलनशील पदार्थ फेंका फिर उसका लैपटॉप लूट लिया. मुंबई के अंधेरी इलाके में रहने वाली ये युवती यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही है. घटना कल्याण ईस्ट के पार्किंग एरिया की है, जहां आरोपियों ने युवती को अकेला पाकर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर उसका लैपटॉप चुरा लिया. इस घटना में युवती मामूली रूप से घायल हुई है.

इस मामले में कोलसेवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया है और चोरों की तलाश में जुट गई है. जानकारी के अनुसार युवती कल्याण के लोकग्राम इलाके में रहने वाली अपनी एक दोस्त को लैपटॉप देने आई थी. युवती कल्याण पूर्व रेलवे स्टेशन के पास पार्किंग में आई थी.  इसी बीच दो अज्ञात युवक उसके पास आए. उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका दिया. उसने अपनी आंखें बंद कर लीं और चोरों ने उससे लैपटॉप छीन लिया और भाग गए. 

ये भी पढ़ें- पति की हत्‍या कर बॉडी को जलाया, असम की महिला ने बताया- क्‍यों उठाया खौफनाक कदम

Video : महिला सांसद Swati Maliwal से मारपीट का आरोप..क्यों चुप हैं Kejriwal? | Muqabla

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Pakistan Fires At LOC | Indus Water Treaty | Pahalgam Attack | Jammu Kashnir