मुंबई: जोरदार धमाके से हिला स्कूल, गैस सिलेंडर विस्फोट में 3 घायल

हादसे में स्कूल के 3 स्टाफ घायल भी हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिलेंडर विस्फोट किस वजह से हुआ है. इसकी जांच पुलिस कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
 विस्फोट सुबह करीब पांच बजे हुआ है.
मुंबई:

दादर में एक स्कूल की रसोई में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से तीन लोग घायल हो गए हैं. ये धमाका छबीलदास स्कूल में हुआ है. जानकारी के अनुसार विस्फोट स्कूल की रसोई में रखे 4 सिलेंडर में हुआ. ये धमाका इतना जोरदार था कि स्कूल की खिड़कियां टूट गईं और दीवार में भी दरार आ गई. हादसे में स्कूल के 3 स्टाफ घायल भी हुए हैं. जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत की बात रही कि विस्फोट सुबह करीब पांच बजे हुआ. इस दौरान स्कूल में बच्चे नहीं होते हैं. फिलहाल स्कूल में दीवाली की छुट्टी भी चल रही थी, जिसके कारण स्कूल बंद था.

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन की गृह मंत्री ने प्रवासियों की घुसपैठ का किया दावा, विरोधियों ने जताई आपत्ति

धमाके से जुड़ा जो वीडियो सामने आया है. उसमें देखा जा सकता है कि विस्फोट से स्कूल को काफी नुकसान पहुंचा है. सिलेंडर विस्फोट किस वजह से हुआ है. इसकी जांच पुलिस कर रही है.

Advertisement

VIDEO: मुंबई : पिछली सीट पर सीट बेल्‍ट नहीं लगाने वालों को जागरूक कर रही पुलिस, 11 से कटेगा चालान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर BJP सांसद Ram Chander Jangra का विवादित बयान, 'जिनका सिंदूर उजड़ा उनमें ...'