मुंबई: चेंबूर के एक घर में लगी आग, परिवार के 7 लोगों की मौत

आग लगने की घटना सुबह 4:30 मिनट पर हुई. इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गयी. हादसा शॉट सर्किट की वजह से हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मुंबई के चेंबूर के सिद्धार्थ कॉलोनी में आग लगने की घटना से एक ही परिवार के 7 लोगों के मारे जाने की सूचना है.  जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. मरने वालों में एक बच्ची और एक 10 साल का बच्चा भी शामिल है. हादसा सुबह करीब 4:30 से 5 बजे के बीच की बतायी जा रही है. यह हादसा जी +2 के मकान में हुआ है. इस मकान के नीचे किराना की दुकान थी और दुकान के ऊपर 2 फ्लोर का छोटा मकान था. हादसा दुकान में शॉट सर्किट की वजह से हुआ और उसके बाद आग पूरे घर में फैल गई. 

एक अन्य घटना में  ‘भारत इंडस्ट्रियल एस्टेट' की इमारत में शनिवार रात भीषण आग लग गई.अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि बाद में आग पर काबू पा लिया गया

अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात 10 बजकर 21 मिनट पर सेवरी इलाके में स्थिति पांच मंजिली ‘भारत इंडस्ट्रियल एस्टेट' इमारत में आग लगी.उन्होंने बताया कि यह ‘स्तर-दो' (भीषण) की आग थी और इसने इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

महाराष्‍ट्र : भिवंडी में लॉजिस्टिक गोदाम जलकर खाक, आग बुझाने की मशक्कत जारी

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM | इस पद पर तीन बार बिठाने के लिए PM Modi का शुक्रिया : Devendra Fadnavis
Topics mentioned in this article