मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में दिल्ली एंटी-ड्रग्स टीम ने आर्यन खान का बयान लिया

दिल्ली एनसीबी की विशेष जांच टीम ने वानखेड़े से छह मामले अपने हाथ में लिए हैं. जिनमें से कुछ संवेदनशील हैं और कहा जाता है कि वे फिल्म जगत से जुड़े हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामलाः दिल्ली एंटी-ड्रग्स टीम ने आर्यन खान का बयान लिया.
नई दिल्ली:

मुंबई ड्रग्स ऑन क्रूज मामले (Mumbai Cruise Drugs Case) में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने आज देश की नारकोटिक्स एजेंसी की दिल्ली यूनिट को अपना बयान दिया. 'गवाह' द्वारा वानखेड़े के खिलाफ जबरन वसूली की मांग के आरोपों पर भारी विवाद के बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की दिल्ली यूनिट ने इस केस की जांच का जिम्मा संभाला था.

सूत्रों ने कहा कि आर्यन खान का बयान नवी मुंबई में रैपिड एक्शन फोर्स के एक शिविर में दर्ज किया गया.

दिल्ली एनसीबी की विशेष जांच टीम ने वानखेड़े से छह मामले अपने हाथ में लिए हैं. जिनमें से कुछ संवेदनशील हैं और कहा जाता है कि वे फिल्म जगत से जुड़े हुए हैं.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक और एक एनसीबी 'गवाह' प्रभाकर सइल के आरोपों के बाद वानखेड़े सुर्खियों में थे. इस बीच उनके उनके रिकॉर्ड और मामलों को संभालने पर कई सवाल उठे.

सइल ने आरोप लगाया था कि उन्होंने केपी गोसावी, सैम डिसूजा और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी के बीच 18 करोड़ रुपये के सौदे की बातचीत सुनी थी. जिसमें से 8 करोड़ वानखेड़े के लिए थे. गोसावी भी एनसीबी 'गवाह' है. बता दें कि आर्यन खान के साथ सेल्फी के चलते गोसावी चर्चाओं में बने हुए थे.

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Gang Target: 2025 की हिट लिस्ट, Lawrence Bishnoi के निशाने पर कौन-कौन? | News@8