मुंबई: सीवर के चैम्बर में श्रमिकों के गिरने की घटना में मृतकों की संख्या 3 हुई

दमकल अधिकारी ने बताया कि तीनों श्रमिकों को नाले की सफाई का ठेका दिया गया था तभी वे एक सार्वजनिक शौचालय के नीचे बने उसके नाले के चैम्बर में गिर गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस घटना में पहले 18 वर्षीय सूरज केवट और विकास केवट (20) की मौत हो चुकी है.
मुंबई:

मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र मलाड में तीन मजदूरों के दो दिन पहले एक भूमिगत सीवर के चैंबर में गिरने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर शनिवार को तीन हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इससे पहले, बृहस्पतिवार शाम को 15 फुट गहरे भूमिगत सीवर के एक चैंबर में गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी थी. एक दमकल अधिकारी ने बताया कि तीसरे व्यक्ति को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसकी शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि यह घटना अंबुजावादी में अब्दुल हमीद रोड पर मालवणी गेट नंबर आठ पर घटी थी. अधिकारी ने कहा, ‘‘तीसरे व्यक्ति रामलगान छोटेलाल केवट (45) का पिछले दो दिन से इलाज चल रहा था और उसकी शनिवार को मौत हो गई. इस घटना में पहले 18 वर्षीय सूरज केवट और विकास केवट (20) की मौत हो चुकी है.''

दमकल अधिकारी ने बताया कि तीनों श्रमिकों को नाले की सफाई का ठेका दिया गया था तभी वे एक सार्वजनिक शौचालय के नीचे बने उसके नाले के चैम्बर में गिर गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

मालवणी थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘प्राथमिक सूचना के आधार पर दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है. हमें अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है और अगर हमें किसी कदाचार का पता चलता है तो हम खुद मामला दर्ज करेंगे. हम अभी सभी तथ्यों की पड़ताल कर रहे हैं और मामले की जांच जारी है.''

ये भी पढ़ें- टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के यहां CBI की छापेमारी, पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का मामला

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: बढ़ा हुआ मतदान और नए एग्ज़िट पोल्स महाराष्ट्र में क्या कर रहे हैं इशारा?
Topics mentioned in this article