मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 1.49 करोड़ मूल्य के हीरे किए जब्त, दुबई जा रहा 1 यात्री गिरफ्तार

कस्टम्स अधिकारियों ने कहा, "जब्त किए गए हीरे एक चाय के पैकेट के अंदर छिपाकर रखे गए थे." इस मामले की आगे की जांच जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई कस्टम्स अधिकारियों ने कहा कि1.49 करोड़ मूल्य के हीरे के साथ दुबई जा रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मुंबई:

मुंबई एयर कस्टम्स ने दुबई जा रहे एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है और ₹ 1.49 करोड़ मूल्य के 1559.6 कैरेट नैचुरल और लैब में बनाए गए हीरे जब्त किए हैं. अधिकारियों के अनुसार, आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

कस्टम्स अधिकारियों ने कहा, "जब्त किए गए हीरे एक चाय के पैकेट के अंदर छिपाकर रखे गए थे." इस मामले की आगे की जांच जारी है.

इससे पहले, कोचीन कस्टम्स अधिकारियों ने शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइंस के एक प्लेन के पिछले टॉयलेट से लगभग 85 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद किया था. अधिकारियों ने कहा कि सोना दो लावारिस बैगों में मिला पेस्ट के रूप में था. इस सोने का वजन लगभग 1,709 ग्राम था. .

कोचीन कस्टम्स ने कहा, "इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) के कर्मचारियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर AUH से फ्लाइट 6E 1404  के पिछले टॉयलेट से पेस्ट के रूप में सोने से भरे दो लावारिस पैकेट बरामद किए गए" अधिकारियों ने बताया कि इस सिलसिले में आगे की जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
Sopore Encounter: J&K के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान घायल