मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले (Mumbai Cruise Drugs Case) में बॉलीवुड स्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के सह आरोपी फैशन मॉडल मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) और अरबाज मर्चेंट को भी जमानत मिलने के तीन दिन बाद रविवार की सुबह मुंबई की जेल से रिहा कर दिया गया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने उन्हें 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. इस मामले में आर्यन खान पहले ही जमानत पर रिहा हो चुके हैं. मुनमुन धमेचा को भायखेला महिला जेल से तो अरबाज मर्चेंट को ऑर्थर रोड जेल से रिहा किया गया.
इससे पहले शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक विस्तृत जमानत आदेश जारी किया था और सभी तीन जमानत आवेदकों - आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुम धमेचा - को अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे के बीच एनसीबी मुंबई कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है.
आर्यन खान की गिरफ्तारी से लेकर रिहाई तक क्या-क्या हुआ? पढ़ें पूरी TIMELINE
गुरुवार को ड्रग-ऑन-क्रूज मामले में आरोपी आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को मामले में तीन दिन की सुनवाई के बाद अदालत ने जमानत दे दी थी. मुनमुन धमेचा को भायखला महिला जेल में रखा गया था, जबकि आर्यन खान और एक अन्य आरोपी अरबाज मर्चेंट को आर्थर रोड जेल में रखा गया था.
तीनों को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी की एक टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक कथित ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था, जो 2 अक्टूबर को समुद्र के बीच में गोवा जा रही थी. मामले में अब तक दो नाइजीरियाई नागरिकों समेत कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस : NCB के गवाह किरण गोसावी के खिलाफ धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज
इस चर्चित मामले में गिरफ्तार किए गए 20 में से 14 आरोपियों को अब तक जमानत मिल चुकी है. एनसीबी ने दावा किया था कि उसने आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट के बयानों के आधार पर आचित कुमार को गिरफ्तार किया था. एजेंसी का आरोप है कि वह आर्यन खान को मादक पदार्थ की आपूर्ति करता था. अन्य आरोपी जिनकी जमानत याचिकाओं को शनिवार को विशेष अदालत ने स्वीकार किया, उनमें नूपुर सतीजा, गोमित चोपड़ा, गोपालजी आनंद, समीर सहगल, मानव सिंघल, भास्कर अरोड़ा, श्रेयस नायर और इश्मीत सिंह शामिल हैं.