मुंबई में कोरोना के 925 नए मामले आए सामने, 31 और मरीजों की मौत

मुंबई में पॉजिटिविटी रेट भी गिरकर 3.74 फीसदी रह गया है. इस दौरान 1632 मरीज कोरोना से उबरे और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई. मुंबई में रिकवरी रेट 95 फीसदी पर पहुंच गया है और केस दोगुना होने की अवधि 477 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Mumbai corona news
मुंबई:

Mumbai Corona Cases Today :मुंबई में सोमवार को कोरोना के एक हजार से भी कम मामले सामने आए. औद्योगिक राजधानी में 925 कोविड केस दर्ज हुए, जबकि 31 मरीजों की मौत हो गई. मुंबई में पॉजिटिविटी रेट भी गिरकर 3.74 फीसदी रह गया है. इस दौरान 1632 मरीज कोरोना से उबरे और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई. पिछले 24 घंटों के दौरान 24,732 टेस्ट किए गए. मुंबई में रिकवरी रेट 95 फीसदी पर पहुंच गया है और केस दोगुना होने की अवधि 477 हो गई है.

राज्य में कुल एक्टिव केस 26,232 हैं.  मुंबई में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 708007 तक पहुंच गई है. इसमें से 6319978 मरीज कोरोना से उबर चुके हैं. बीएमसी के मुताबिक, 26 मई से 1 जून के बीच कोविड मामलों की वृद्धि दर 0.14 फीसदी रह गई है. कुल मरीजों में 1496 आईसीयू बेड पर हैं. मुंबई में अभी 30 कंटेनमेंट जोन हैं, जबकि 151 इमारतें सील हैं. वहीं गुजरात में कोरोना के 1333 नए केस मिले और 18 मरीजों की मौत पिछले 24 घंटों के दौरान हुई है. 
 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: एक सायरन पर Odesa शहर के लोग कैसे खौफ में आ जाते हैं | Vladimir Putin