महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामले ऊंचे स्तर पर, मुंबई में घटे कोविड केस

मुंबई में 84,352 एक्टिव केस हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 54,924 कोविड टेस्ट हुए हैं, जो एक दिन पहले के मुकाबले 12.86 फीसदी कम हैं. मुंबई में पॉजिटिविटी रेट 20.60 फीसदी है. जबकि अभी कुल आरक्षित बेड के मुकाबले 16.8 फीसदी ही भरे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मुंबई:

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,317 नए मामले मिले हैं, जो गुरुवार के मुकाबले 17 फीसदी कम हैं. पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना से 9 मौतें हुई हैं. मुंबई में 84,352 एक्टिव केस हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 54,924 कोविड टेस्ट हुए हैं, जो एक दिन पहले के मुकाबले 12.86 फीसदी कम हैं. मुंबई में पॉजिटिविटी रेट 20.60 फीसदी है. जबकि अभी कुल आरक्षित बेड के मुकाबले 16.8 फीसदी ही भरे हैं. मुंबई में गुरुवार को 13,702 कोरोना केस सामने आए थे. जबकि कोविड से 6 मौतें हुई थीं. मुंबई में एक्टिव केस की तादाद 95,123 तक पहुंच गई है. जबकि कुल कोविड टेस्ट 63,031 गुरुवार को पिछले 24 घंटे में हुए हैं. गुरुवार को 21.73 फीसदी कोविड पॉजिटिविटी रेट था. जबकि कुल उपलब्ध कोविड बेडों में से सिर्फ 17.3 फीसदी ही भरे हैं.

महाराष्ट्र में शुक्रवार को 43, 211 कोविड केस आए हैं. गुरुवार को महाराष्ट्र में 46,606 कोरोना के मामले सामने आए थे. जबकि 36 मरीजों की मौत हुई थी. आज के मुकाबले पिछले 24 घंटे के मुकाबले ये 6.88 फीसदी कम हैं. पिछले 24 घंटों में 19 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को 238 ओमिक्रॉन के मरीज मिले हैं. इसमें से सबसे ज्यादा 197 ओमिक्रॉन के केस मिले हैं. जबकि पिंपरी-चिंचवाड में 32, नवी मुंबई में 3 और मुंबई में इसके दो मरीज मिले हैं. अब तक राज्य में ओमिक्रॉन के 1605 मरीज मिले हैं. इनमें से 859 ओमिक्रॉन के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 

मुंबई में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव देखा गया है. हालांकि पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के केस 44-45 हजार के करीब आ रहे हैं, जो चिंताजनक हैं. महाराष्ट्र सरकार ने 15 जनवरी तक मुंबई समेत कई इलाकों में कोविड से जुड़ी कड़ी पाबंदियां लगाई हैं, लेकिन इनका सख्ती से पालन होता नहीं दिख रहा है. 

वहीं दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना के नए केस में कुछ कमी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 24,383 नए कोरोना केस सामने आए है. नए केस घटे हैं, लेकिन पॉजिटिविटी रेट बढ़ा है.  पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 30.64% रहा जो कि एक दिन पहले 29.21% था. पिछले 24 घंटों में 34 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के सर्वाधिक 28,867 नए मामले सामने आए थे, जबकि 31 और मरीजों की इससे मौत हो गई थी. 

Featured Video Of The Day
UP Tiger Terror: आदमखोर बाघ ने 40 गांवों में फैलाई दहशत, दो की मौत | Bharat Ki Baat Batata Hoon