मुंबई में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.44% हुआ, 24 घंटे में 1,128 नए मामले

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि महानगर में अब तक के केस बढ़कर 10,48,521 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या 16,640 पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पिछले 24 घंटे में 46,073 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 5,400 कम हैं.
मुंबई:

मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,128 नए मामले सामने आए हैं और 10 मौतें हुईं हैं. देश की आर्थिक राजधानी में दो दिनों के अंतराल के बाद 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि महानगर में अब तक के केस बढ़कर 10,48,521 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या 16,640 पहुंच गई है. मंगलवार को, शहर में 803 नए मामले सामने आए थे और सात लोगों की मौत हुई थी. प्रति 100 परीक्षणों में पाए जाने वाली पॉजिटिविटी दर एक दिन पहले 1.55 प्रतिशत से बढ़कर 2.44 प्रतिशत हो गई है.

भारत में 10 फीसदी से कम हुई संक्रमण दर, पिछले 24 घंटे में 1,61,386 नए COVID-19 केस

पिछले 24 घंटे में 46,073 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 5,400 कम हैं. इसके साथ ही अब तक शहर में 1,53,87,006 टेस्टिंग की जा चुकी है. वहीं इस दौरान 1,838 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 10,20,926 हो गई है और ठीक होने की दर 97 प्रतिशत पहुंच गई है. वहीं मामले के दोगुने होने की अवधि सुधरकर 570 दिन हो गई, जबकि 26 जनवरी से 1 फरवरी के बीच की अवधि के लिए COVID-19 मामलों की वृद्धि दर 0.12 प्रतिशत थी. वर्तमान में, मुंबई में 8,158 सक्रिय COVID-19 मरीज हैं.

निजी अस्पताल और क्लिनिक सीधे कंपनियों से खरीद सकेंगे कोरोना वैक्सीन, ड्रग कंट्रोलर ने दी इजाजत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza से लेकर Yemen तक दनादन हमले भी और धमका भी रहा है इजराइल | NDTV Duniya